सतना में थाने में मौत मामले में एसपी नपे
Rajdhani news desk mpcg – सतना पुलिस हिरासत में मोत के बाद ग्रामीणों ने जमकर बबाल किया , चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी की मौत से मचे बबाल में सी एम शिवराज ने सतना एसपी को हटाने के साथ न्यायिक जाँच और दोषियों पर fir करने के आदेश दिए ….
सतना जिले मे एक युवक की पुलिस हिरासत मे मौत हो गाई है । युवक की थाने में मौत के बाद भड़के लोगों ने आज थाने के बाहर जमकर हंगामा किया है । कुछ लोगों ने फायरिंग और पथराव भी किया है । इस घटना के बाद भारी पुलिस बल ने लाठीचार्ज कर स्थिति को काबू पाने की कोशिश है । पुलिस को आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े है । वहीं प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए दूसरे जिलों के पुलिस बल को भी बुलाया गया है ।
क्या था मामला –
सतना के सिंहपुर थाना जहां पुलिस ने चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया था । कल रात थाने में गोली लगने से युवक की मौत हो गई । आज सुबह जब परिजनों और ग्रामीणों को मौत के बारे में पता चला तो भड़क उठ़े । पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए हाईवे जाम कर दिया । इसके बाद जब पुलिस वहां पहुंची तो आक्रोशित लोगों ने पथराव शुरू कर दिया । इस दौरान परिजन और पुलिस के बीच भी झूमा झटकी हुई । पुलिस ने स्थिति को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े लाठीचार्ज किया । इस मामले में पुलिस का कहना है कि युवक ने खुद के उपर गोली मारकर आत्महत्या की है । घायल युवक को रीवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया है । सतना पुलिस के मुताबिक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए राजपति कुशवाहा (38) ने रविवार की रात खुद को गोली मार ली है ।
थाना प्रभारी सहित आरक्छक निलंबित –
घटना के बाद ग्रामीणों के आक्रोश को शांत करने जिले के एसपी ने थाना प्रभारी सहित एक आरक्छक को सस्पेंड कर न्यायिक जाँच के निर्देश दिए ।
सीएम शिवराज घटना से हुए नाराज एसपी को हटाया –
सतना में हुए इस घंटना की आवाज राजधानी तक गूंजने लगी। राजधानी में मुख्य मंत्री ने इस घटना पर बेहद नारजगी जताते हुए तुरंत सतना एसपी को हटाने के निर्देश दिए साथ ही मामले की न्याययिक जाँच कर दोषियों पर अपराध दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं ।
सतना रीवा कटनी में मप्र छग के लोकप्रिय ajdhani News Mpcg में प्रतिनिधि बनने के लिए हमसे सम्पर्क करें 9893210524