राजधानी न्यूज़ डेस्क भोपाल ……. सपाक्स समाज आगामी 2 अक्टूबर,गांधी जयंती से राजनीतिक पार्टी के रूप में काम करेगा। नाम होगा ‘सपाक्स पार्टी’। हमारी पार्टी प्रदेश में सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यह घोषणा आज भोपाल में सपाक्स प्रमुख हीरालाल त्रिवेदी ने आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए की। उन्होंने दावा किया कि वैसे तो हम बहुमत प्राप्त कर सरकार बनाएंगे लेकिन यह निश्चित है कि हमारे बिना सरकार नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी 81 आरक्षित सीटों में भी हमारे प्रत्याशी खड़े होंगे और जिस प्रकार इन वर्गों का भी हमें समर्थन प्राप्त हो रहा है उससे मैं कह सकता हूं की इसमें से भी हम 40 सीटों पर जीत कर दिखाएंगे । उन्होंने कहा कि प्रदेश में एट्रोसिटी एक्ट को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्ष दल कांग्रेस दोनों के खिलाफ जबरदस्त अंडर करंट है और इसके परिणाम आपको विधानसभा चुनाव में दिखाई देंगे। इस अवसर पर श्री राजपूत राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेडी ने कहा कि हमारा पूरा समर्थन सपाक्स के साथ है और हम इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे । उन्होंने कहा कि करणी सेना अगले माह में मध्य प्रदेश और राजस्थान में बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी। वोट, सोच और खोट पर चोट करना हमें आता है। आम सभा को श्री कालवी,सागर की पूर्व महापौर कमला बुआ , सपाक्स समाज की सरक्षक पूर्व आईएएस वीणा घाणेकर सहित कई लोगों ने संबोधित किया। आम सभा में विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने भी अपनी बात प्रस्तुत की और आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने की मांग की।