आशीष रावत……नर्मदापुरम जिले के इटारसी और सोहागपुर में मतदान को लेकर मतदाताओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है इटरासी में 98 वर्षीय की महिला ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया….

नर्मदापुरम जिले के इटारसी में नगर पालिका परिषद और सोहागपुर नगर परिषद में आज नगर निकाय चुनाव का आज पहले चरण का मतदान है। नगर सरकार को चुनने के लिए युवाओं सहित बुजुर्गों एवं दिव्यांग जनों में भी भारी उत्साह है। इटारसी के 34 वार्डों में पार्षद चुनने के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। कुछ वार्डों में सुबह से वोटरों की कतार लग गई है। इटारसी की 98 वर्षीय अजुद्दी बाई ने शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान दिया। जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों पर वृद्धजनों एवं दिव्यांग जनों की सहायता के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई, जिसके माध्यम से वे सुगमता से मतदान कर रहे हैं। इटारसी में कुल 123 उम्मीदवार मैदान में है। इन्हें चुनने वाले मतदाताओं की संख्या 78131 है।

 

 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह एवं एसपी डॉ. गुरकरन सिंह ने इटारसी के कन्या महाविद्यालय, एमजीएम महाविद्यालय, सुखा सरोवर मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।शहर के मालपानी स्कूल में बैलट यूनिट में खराबी आने से मतदान करीब 15 मिनट बंद रहा। सुधार कार्य होने के बाद मतदान शुरू हो सका। पहले 2 घंटे में सुबह 9 बजे तक इटारसी में 12.13 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान 9474 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।

 

सोहागपुर में मतदाताओं में जबरजस्त उत्साह देखा जा रहा है। सोहागपुर में भी सभी केंद्रों में मतदाताओं की लम्बी कतारें है। सोहागपुर में 15 वार्ड पार्षद पद के लिए 52 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। सोहागपुर में मतदाता 18,510 जिसमें से पुरुष 9385 ,महिला 9123,अन्य 2 है। मतदान केंद्र 29 है।
मतगणना 17 जुलाई को होगी, जिसके बाद नतीजे आएंगे।

 

 

इटारसी की 98 वर्षीय अजुद्दी बाई ने शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया….