विकास पांडे जबलपुर / रीवा – तेरहवीं में शामिल हुए एक युवक के कोरोना संक्रमित होने की खबर से रीवा में हड़कंप मचा हुआ , वहीं जब कोरोना संक्रमित युवक को ले जाने स्वास्थ्य अमला जब गांव पहुंचा तो परिवार वाले संक्रमित युवक को न ले जाने स्वास्थ्य विभाग से ही उलझ गए …
रीवा आखिरकार 2 से 3 घंटे की मशक्कत के बाद कोरोना संक्रमित युवक को लखौरीबाग तालाब के समीप स्थित घर से कोविड केयर सेन्टर किया भेजा गया । कल एक तेरहवीं का कार्यक्रम भी था जहां करीब 200 लोग जमा भी हुए थे उन्हीं के बीच कोरोना संक्रमित युवक भी मौजूद था । आज जब स्वास्थ्य अमला द्वारा युवक के परिवार को सूचना दी गई जिसके बावजूद बिना मास्क लगाए घरवालों के साथ युवक बाहर ही बैठा रहा । जब स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना संक्रमित के घर पहुंची तो परिजन उसे अस्पताल बेहजने से मना करते रहे करीब दो से तीन घंटों के बाद रीवा एसडीएम फरहीन खान की समझाइश पर युवक को कोविड सेंटर उपचार के लिए भेजा गया । युवक को माँ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं जिसके बावजूद मामले की गंभीरता को समझने के जगह घंटों स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक अमला से लड़ते झगड़ते रहे । युवक के कोविड सेंटर भेजने के बाद प्रशासन ने चेन की साँस ली। व्ही अब भी छेत्र में दहशत का माहौल है ।