आशीष रावत / शिवप्रसाद शर्मा बनखेड़ी ब्यूरो – स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार सिंगल क्लिक से रिजल्ट जारी किया है। एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड में नर्मदापुरम जिले के विद्यार्थी टॉपर रहे है। करीब 18 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी……
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुक्रवार दोपहर 1 बजे 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिसमे नर्मदापुरम जिले के दो विद्यार्थी टॉपर रहे है। कक्षा 12वीं कला संकाय में होशंगाबाद बनखेड़ी के सौरभ कुमार अरविंद कुमार पाया 7वां स्थान। सौरभ के 500 में से 471 नम्बर आए है। अरविंद शासकीय माॅडल उमावि बनखेड़ी का विद्यार्थी है। विज्ञान गणित संकाय में सोनम पटेल पिता विन्द्रावन पटेल सरस्वती ग्रामोदय उमावि पिपरिया का दसवां स्थान लगा है। सोनम ने 500 में से 482 नंबर प्राप्त किए है।
नर्मदापुरम जिले में 10वीं और 12वीं कक्षा में 30705 विद्यार्थी शामिल हुए थे। पिछले साल जिले के हाई और हायर सेकेंडरी परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को काेविड के कारण जनरल प्रमाेशन का फायदा मिल गया था। शुक्रवार काे आने वाले परिणाम जिले में कक्षा 10 के 17 हजार 978 और कक्षा 12वीं के 12727 परीक्षार्थियाें का भविष्य तय किया। जिले में 10 वीं का 56.99 प्रतिशत और 12 वीं का 75.74 प्रतिशत रिज़ल्ट रहा है। । परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यार्थी उत्साहित है।