अरुण सूर्यवंशी बैतूल ब्यूरो-बैतूल में छात्रों ने स्कूल की तरफ से मिली साइकिलों को लौटाया, कलेक्ट्रेड पहुंचकर इन छात्रों ने अपनी साइकिल वापिस कर दी , इस घटना के बाद जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए …
बैतूल के भीमपुर विकास खंड में स्कूली बच्चों ने सड़क नही तो साइकिल नहीं का नारा बुलंद किया है। स्कूली बच्चों ने खराब सड़क से तंग होकर सरकारी साइकिलों को वापस करने का फैसला किया है। पुल और सड़क न होने से तंग स्कूली बच्चे रोज दो से तीन किलोमीटर का सफर पैदल और कमर तक बाढ़ के पानी मे जोखिम उठाकर तय करते हैं।सड़कों की बदहाली से नाराज बच्चे स्कूल की तरफ से दी गई साइकिलें वापस करने कलेक्ट्रेट पहुंच गए। छात्रों ने शिक्षा विभाग की तरफ से दी गयी साईकिल वापस करने का एलान किया है। इससे मचे हड़कंप के बाद प्रशासन ने सुध ली है।ग्राम पंचायत उती के रहने वाले आधा सैकड़ा से अधिक बच्चे पिछले 2 महीने से स्कूल नहीं जा पाए हैं। दरअसल गांव से 3 किलो मीटर दूर स्कूल तक जाने के लिए सड़क ही नहीं है। रास्ते में पड़ने वाली नदी और नालों पर पुल तो दूर रपटा तक नहीं है। यही वजह है कि बच्चे पिछले 2 महीने से अपने घरों में कैद हैं।