पचमढ़ी चम्पक झील में सुमित मिला विकास अब भी लापता
अंकुर अग्रवाल पचमढ़ी ब्यूरो – हिल स्टेशन पचमढ़ी में कल देर शाम पिकनिक मनाने गए शहर के 13 युवकों में से दो झील में वोटिंग के दौरान डूब गए थे , जिनमे से एक सुमित श्रीवास की डेड बॉडी भोपाल से आई टीम ने 24 घंटे बाद रिकवर की अब भी एक युवक विकास यादव लापता है …
पचमढ़ी कल देर शाम पिकनिक मनाने गए पचमढ़ी के 13 युवको के साथ चम्पक झील में एक हादसा हो जाता है। वोटिंग के दौरान विकास यादव और सुमित श्रीवास झील की गहराई में वोट अनियंत्रित होने से डूब जाते हैं। इस हादसे की जानकारी लगते ही तुरंत मोके पर पहुंचे पचमढ़ी थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे अपने स्टाफ के साथ पहुंचकर डूबने वाले युवकों की तलाश में जुट जाते हैं स्थानीय गोतखोरो की मदद से रात के अँधेरे में भी झील की गहराइयों में युवको की तलाश की जाती है । पर सफलता नहीं मिलने पर आज सुबह से सांडिया के गोताखोरों को बुलाकर झील में युवको की तलाश शुरू होती है । पिपरिया एसडीएम नितिन टाले और एसडीओपी शिवेन्द्रू जोशी भी घटना की जानकारी मिलते ही पचमढ़ी पहुंच जाते है। आज सुबह से चम्पक झील में युवको की तलाश की जाती है स्थानीय गोताखोरों को झील में डूबी वोट तो मिल जाती है पर युवकों तक पहुंचना सम्भव नहीं होता। जिसके बाद भोपाल एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया जाता है। टीम ने आज चार बजे से चम्पक झील में युवकों की तलाश शुरू की। शाम होते होते तकरीबन साढ़े पांच बजे एक युवक सुमित श्रीवास के शव को तलाशने में टीम कामयाब होती है । युवक सुमित के शव को किनारे लाकर एक बार फिर टीम झील की गहराइयों में उतरकर दूसरे युवक विकास की तलाश शुरू करती है। पर रात का अँधेरा होते होते भोपाल की टीम विकास को तलाश नहीं कर पाती है । चम्पक झील में कल सुबह पांच बजे से एक बार फिर भोपाल से आई टीम विकास यादव को तलाशने का रेस्क्यू शुरू करेगी। बरहाल झील में डूबे सुमित श्रीवास के परिवार के लिए इस राखी का त्यौहार मातम के रूप में सामने आया है वही विकास के परिजन भी गम में डूबे हैं । पचमढ़ी के स्थानीय निवासियों में आज राखी त्यौहार की ख़ुशी कम इन बच्चो का दुःख ज्यादा दिखा ।