अरुण सूर्यवंशी बैतूल ब्यूरो – बैतूल में लंबे इंतजार के बाद बुधवार को झमाझम बारिश से ताप्ती सरोवर ओवर फ्लो हो गया। हालांकि लाक डाउन के चलते प्रतिवर्ष सरोवर के ओवर फ्लो होने पर सरोवर के किनारे मनाए जाने वाला जश्न ताप्ती भक्त इस वर्ष नहीं मना पाए …
बैतूल में बारिश का पानी ताप्ती सरोवर ओवरफ्लो होने के पहले ताप्ती का मंदिर गर्भगृह तक भर गया और सरोवर का जल प्रतिमा के पांव तक पहुंचा । जिसके बाद इधर ताप्ती सरोवर ओवरफ्लो हो गया। बताया जाता है कि पहले सरोवर का जल मां के पांव पखारता है । जिसके बाद ही पानी आगे की तरफ बढ़ता है। लोग सरोवर के ओवर फ्लो का नजारा देखने ताप्ती सरोवर पर पहुंचे। साथ ही तपेश्वर शिव मंदिर के बाजू में स्थित सीढ़ियों से बह रहे पानी में स्नान का आनंद भी उठाया । गौरतलब है कि इस वर्ष जुलाई माह के पहले सप्ताह में तेज बारिश होने से सरोवर लबालब हो गया था। लेकिन उसके बाद बारिश रुक जाने से सरोवर के ओवर फ्लो होने का इंतजार श्रद्धालुओं को बना हुआ था। बुधवार दोपहर में एक घंटा बारिश होने के साथ ही लबालब हुआ सरोवर शाम 6 बजे ओवर फ्लो हो गया। और सरोवर का पानी तपेश्वर शिव मंदिर की बाजू की सीढ़ियों से बहने लगा। सरोवर के ओवर फ्लो होने की जानकारी मिलने पर एसडीएम नपा सीएमओ राहुल शर्मा के साथ ए एस आई रणवीर सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस बल परिक्रमा मार्ग पर पहुंचा और परिक्रमा मार्ग से लोगो के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया ।