होशंगाबाद जिले की बाबई पुलिस का जप्त सामान भी महफूज नही बचा। ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है कि कानून के लंबे हाथ अपनी ही निगरानी में रखे सामान नही बचा पा रहे हैं। मामला होशंगाबाद के बाबई थाने का है जहां अवैध रेत चोरी करते पकड़े गए ट्रक को जप्त कर पुलिस अपनी अभिरक्षा में थाने लाई थी और ट्रक दूसरे दिन चोरी चला गया। अब पुलिस चोरी करते हुए पकड़े गए ट्रक को पकडऩे के लिए चोरी की एफआईआर दर्ज कर चोरों का पता लगाने की बात कर रही है।
बाबई पुलिस ने बीती रात रेत चोरी रोकने के लिए चपलासर में तवा किनारें अवैध रूप से रेत परिवहन करते ट्रक पकडा था । दरअसल नदी से रेत खनन प्रतिबंधित होने के कारण पुलिस ने यह कार्यवाही की थी । ट्रक को प्रतिबंध के बावजूद रेत चोरी करते पकड़े जाने पर चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर पकड़ा गया था लेकिन पुलिस अभिरक्षा में लाकर खड़ा किया ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 9489 गायब हो गया। इस घटना से इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल नही होगा कि पुलिस अभिरक्षा में वाहन कितने सुरक्षित है। इस घटना के बाद बाबई पुलिस की कार्यशाली पर सवाल उठना लाजमी है।
बाबई पुलिस ने अवैध रेत के परिवहन करते चोरी के आरोप में ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 9489 जप्त किया था जो कि बाबई थाने लाया गया था कल ट्रक गायब हो गया है इस मामले में ट्रक चोरी का मामला पंजीबद्ध किया गया है। अनिल त्रिपाठी sdop सोहागपुर