प्रमोद गुप्ता बेतुल ब्यूरो – पाथाखेडा सरदार बल्लभ भाई पटेल में निवास करने वाले भोला निरापुरे की 32 वर्षी निर्मला निरापुरे पत्नी को मृतक बताकर नगरपालिका से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के अलावा अंत्येष्टि के नाम पर पाच हजार की राशि भी लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसके अलावा दो लाख का बीमा स्वीकृत किए जाने की प्रक्रिया भी नगरपालिका के माध्यम से शुरू कर दी गई । आश्चर्य की बात तो यह है कि जो महिला मरी नहीं उसके नाम पर नगर पालिका परिषद सारणी में मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे जारी हो गया इससे भी आश्चर्य की बात यह है कि जब हमारे प्रतिनिधि सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक में पहुंचे तो पता चला कि नगर वासियों को यह पता ही नहीं है कि भोला निरापुरे की 32 वर्षीय पत्नी निर्मला निरापुरे की मृत्यु हो गई है। दो लाख की बीमा राशि लेने के उद्देश्य से ही पार्षद एवं नगरपालिका के कुछ कर्मचारियों के माध्यम से भोला निरापुरे की पत्नी को मृतक बताया गया है ।
निष्पक्ष जांच हो तो और भी होगा खुलासा
पाथाखेड़ा की झुग्गी बस्तियों में रहने वाले कई लोगों के नाम पर पार्षदों के माध्यम से इस तरह का गोरखधंधा लंबे समय से संचालित किया जा रहा है । यदि प्रशासन के माध्यम से इसकी निष्पक्ष जांच की जाए तो निर्मला निरापुरे की तरह लगभग 4 दर्जन से अधिक मामले प्रकाश में आएंगे । शासन की योजनाओं का किस तरह पार्षद और नगर पालिका के कर्मचारी बाबू मिलकर शासकीय योजना की बंदरबांट लगाने में जुटे है ।
अब सवाल यह उठता है कि जीवित महिला का पंचनामा किसने बनाया मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे जारी हुआ इसमें कौन-कौन से कर्मचारी और अधिकारी शामिल है। योजना के नाम पर अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के नाम पर किस तरह का भ्रष्टाचार नगर पालिका परिषद सारणी में किया जा रहा है यह एक जीता उदाहरण बना हुआ है।
घर छोड़कर भागे पति पत्नी …
सरदार बल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक 20 में रहने वाले भोला निरापुरे के माध्यम से गुरुवार को अंत्येष्टि के नाम पर नगर पालिका परिषद सारणी से पाच हजार का चेक लिया गया । मामला सुर्खियों में आया जैसे ही भोला निरापुरे को पता चला कि इस मामले को लेकर मीडिया कर्मी उनसे पूछ परख करेंगे तो उन्होंने शनिवार रात को ही अपनी पत्नी और दो बच्चों को साथ में लेकर छिंदवाड़ा जिले के दमुआ भाग खड़े हुए रविवार को जब उनके आवास पर राजधानी न्यूज़ की टीम पहुंची तो देखा कि उनके घर पर ताला लगा हुआ है और परदे से दरवाजा ढका हुआ था । आस पड़ोस के लोगों से पूछने पर पता चला कि उनके घर में किसी की भी मौत नहीं हुई है और वह लोग कल से ही बगैर किसी को बताए घर से गायब हैं ।
इनका कहना है …
जीवित महिला का मृत्यु प्रमाण पत्र नगर पालिका से जारी हुआ है । इसकी जानकारी मुझे मिली है । आज रविवार होने की वजह से दस्तावेज नहीं देख पा रहा हू । सोमवार को कार्यालय जाकर मामले की जांच करके दोषी कर्मचारियों पर नियमानुसार कार्रवाई करूंगा ।
चंद्रुकुमार मेश्राम मुख्य नगर पालिका अधिकारी
शासन के नियम के अनुसार दस्तावेज जमा होने के बाद ही निर्मला भोला निरापुरे का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया है मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होंने और अंत्येष्टि के लिए पाच हजार की राशि दिए जाने के बाद पता चला कि महिला जीवित है।
जी एस पांडे सबला योजना प्रभारी
मामला संज्ञान में आया है सोमवार को कार्यालय पहुंचकर मामले में जांच किया जाएगा जिसने भी फर्जी दस्तावेज के तहत प्रकरण तैयार किया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी ।
श्रीमती आशा महेंद्र भारती नगर पालिका अध्यक्ष सारनी
परिजनों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य उन्हें राशि दिलाई गई मुझे पता नहीं था कि मामला कितना बढ़ेगा अब मेरी इज्जत आपके हाथ में है । मैं आपका छोटा भाई हूं ।
संदीप झपाटे वार्ड वार्ड पार्षद पाथाखेड़ा