के के दुबे ग्वालियर ब्यूरो – शिवपुरी जिले के एक किसान ने वो कर दिखाया जिसे देखकर सब हैरान हैं , रामदयाल रावत ने अपने फार्म हॉउस में 2 किलो 100 ग्राम वजन की मौसंबी उगाकर सबको चौंका दिया है …

शिवपुरी जिले के बैराड़ के एक किसान की सब्जी देखकर उद्यानिकी विभाग भी हैरान है । किसान रामदयाल ने अपने फॉर्म हॉउस में दो किलो से ज्यादा की मोसम्बी उगाई है । किसान ने अपने खेत में 2 किलो 100 ग्राम वजन की मौसंबी उगाई है ये सुनकर उद्यानिकी विभाग के अधिकारी भी हैरान हैं। वे यह मानने को ही तैयार नहीं हैं कि मौसंबी फल का वजन इतना अधिक हो सकता है । लेकिन यह कमाल भदेरा गांव के किसान रामदयाल रावत उर्फ भगतजी ने किया है । जिनकी उद्यानिकी विभाग भी सराहना कर रहा है। किसान रामदयाल रावत को अटपटी फसलें उगाने का शौक है। तीन साल पहले उन्होंने अपने भदेरा के इसी खेत में 500 ग्राम से अधिक वजन के नींबू की उत्पादन किया था । इसके बाद 40 किलो वजन के एक कटहल का भी उत्पादन किया है । उनके भाई सरदार सिंह रावत भारतीय सेना में कैप्टन हैं । वे इजरायल से मौसंबी की दो पौध लाए थे जिसे किसान रामदयाल ने अपने खेत में रोप दिया था । अब उसी से तैयार हुए पेड़ों से 2 किलो 100 ग्राम वजनी मौसंबी मिल रही है ।

60 वर्षीय किसान रावत बताते हैं कि उनके भाई ने इजराइल से मौसंबी की पौध लाकर दी थी जिसे उन्होंने खेत में रोपा । अब इसी से तैयार हुए पेड़ों से 2 किलो 100 ग्राम वजनी मौसंबी फल मिल रहे हैं । वे बताते हैं कि उन्होंने 40 किलो का कटहल और आधा किलो का नींबू भी उगा चुके हैं ।