मप्र में किसानों के रेल रोको का असर मिला जुला रहा

के के दुबे ग्वालियर ब्यूरो – प्रदेश में किसानों द्वारा बुलाए गए रेल रोको आंदोलन में किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता ने रेल पटरियों पर प्रदर्शन किया …

ग्वालियर कृषि कानून के विरोध में किसानों द्वारा बुलाए गए रेल रोको आंदोलन का असर ग्वालियर अंचल में देखने को मिला है । डबरा में दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक पर किसानों ने गुरुवार को उपद्रव कर पटरी पर जाम लगा दिया । वही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था जब किसान नहीं माने तो पुलिस को जबरन किसानों को पटरी से उठाकर बसों में बैठाया । कुछ किसान पुलिस के चंगुल से बचकर भाग निकले । रेलवे पटरी पर दौड़ते किसानों के पीछे पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए दौड़ती रही । मौके पर एएसपी जयराज कुबेर, एडीएम किशोर कान्याल मौजूद हैं। ग्वालियर में रेलवे स्टेशन पर चेकिंग लगा रखी थी, लेकिन प्रदर्शनकारी पुलिस को चकमा देते हुए एजी पुल के पास से आउटर से होते हुए रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए । उधर रीवा, सिंगरौली, बरगवां स्टेशन में विरोध करने पहुंचे किसान स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौपकर वापस लौट गए । यहां पुलिस के सख्त पहरे की वजह से कोई उग्र प्रदर्शन नहीं हो पाया ।

देवास में रोल रोको आंदोलन को लेकर लोग जुटने लगे हैं वहीं स्टेशन के बाहर भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा । विभाग के बड़े अधिकारी सुरक्षा सुरक्षा इंतजामों को लेकर मौके पर मौजूद रहे । स्टेशन के बाहर ही बैरिकेडिंग लगाकर लोगों को रोका जाता रहा और पूछताछ के बाद ही लोगों को स्टेशन पर प्रवेश दिया गया । स्टेशन पर दोपहर से ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया था ।

विदिशा में रेलवे स्टेशन पर पुलिस तैनात
रेल रोको आंदोलन को देखते हुए विदिशा रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही पुलिस तैनात रही । रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ बेरिकेड्स लगाकर रास्ता रोक दिया गया था । यात्रियों को भी पूरी पड़ताल के बाद ही प्रवेश दिया गया ।