मध्य प्रदेश में किसानों के चक्काजाम का असर ट्रेन की पटरी पर चली कारें

के के दुबे ग्वालियर ब्यूरो – दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन के समर्थन में आज देश भर में किसानों ने चक्काजाम का एलान किया था , किसानों के चक्काजाम में जहाँ एक तरफ मध्य प्रदेश के कई जिलों में आम जनता को जाम का सामना करना पड़ा , वही ग्वालियर में एक अलग ही नजारा देखने को मिला …

ग्वालियर दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन को समर्थन देने आज देश भर में किसानों ने चक्काजाम किया तो वही मध्य प्रदेश के कई जिलों में किसानों के साथ कांग्रेस भी मैदान में उतर चक्काजाम करते दिखी । मध्य प्रदेश के कई जिलों में कांग्रेसियों की पुलिस से तूतू मेमे भी हुई । वही मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक अलग ही नजारा देखने को मिला ।

ग्वालियर में चक्काजाम के समय रेल पटरी पर चली कारें –
ग्वालियर के रायरू बाईपास के नजदीक छोटी रेल लाइन की पटरी पर से आम जनता ने चक्काजाम से बचने अपनी कारें निकाली । छोटी रेल लाइन पर आज कार ट्रेक्टर तक दौड़ते दिखे । ये नजारा जिसने भी देखा वो हैरान रह गया । हालांकि गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ पर इस तरह रेल पटरी पर गाड़ियां चलाना कितना जायज है । सोसल मीडिया में इन फोटो के वायरल होने के बाद कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं । चक्काजाम के दौरान जल्दी होने के चलते भले ही कुछ लोगों ने रेल की पटरी से अपने वाहन निकाले हों पर इस तरह से जान जोखिम में न डालते हुए निर्धारित रास्तों से ही गुजरें ।