अंकुर अग्रवाल पचमढ़ी ब्यूरो….पचमढ़ी के नागद्वारी मेले में पचमढ़ी फुटबॉल ग्राउंड पर सोते श्रद्धालु को जीप चालक ने रौंदा श्रद्धालु की मौत….

पचमढ़ी के नागद्वारी मेले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। रविवार सोमवार दरमियानी रात एक टूरिस्ट वाहन चालक ने सोते हुए श्रद्धालु के सिर पर वाहन चढ़ा कर कुचल डाला । मौके पर ही श्रद्धालु मौत हो गई। हादसे का पता चलते ही हड़कंप मच गया। श्रद्धालु को पचमढ़ी पुलिस ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया लेकिन जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। श्रद्धालु की जहां हादसे में मौत हुई है, वह पचमढ़ी फुटबॉल ग्राउंड है। यहां वाहनों की पार्किंग प्रशासन ने बनाई है। यहां दरी बिछाकर रात को श्रद्धालु सो रहा था। तभी इस भीषण हादसे का शिकार हो गया। पार्किंग स्थल पर लोग सो रहे हैं, यह लापरवाही भी है। इन्हें वहां से हटाकर सुरक्षा देना चाहिए। उचित स्थान पर इनके विश्राम सोने की व्यवस्था पर मेला समिति को ध्यान रखना चाहिए। लेकिन अनदेखी की जा रही है जिससे एक श्रद्धालु की सोते हुए हादसे में मौत हो गई।

हादसे में 55 वर्षीय दुर्योधन श्यामराव कुरजेरकर की मौत हुई है। टूरिस्ट वाहन चालक ने रिवर्स गियर में उसके सिर पर वाहन चढ़ा दिया। इससे उसकी मृत्यु हो गई। मृतक पोस्ट सावरला, तहसील पौनी, जिला भंडारा नागपुर महाराष्ट्र का रहने वाला है। नागद्वारी दर्शन के लिए साथियों के साथ पचमढ़ी आया था।बीती रात वाहन क्रमांक MP28 TA 0752 ए चालक ने वाहन रिवर्स करने के दौरान श्रद्धालु को कुचल दिया। वाहन चालक सौसर का रहने वाला है। मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है।
रूपलाल उइके थाना प्रभारी पचमढ़ी