आशीष रावत….पिपरिया नगर पालिका परिषद् द्वारा हाल ही में बनाई जा रही एक सड़क फिर विवादों में घिर गई है , इस सड़क के निर्माण के समय ही इसकी दरारे इसकी गुणवत्ता की कहानी कह रही है , पूर्व में भी इस सड़क किनारे के वर्षों पुराने वृक्षों को काटने पर शहर के बुद्धिजीवियों ने विरोध किया था ….

 

नर्मदापुरम के पिपरिया नगर पालिका परिषद् द्वारा हाल ही में शहर के सौन्दर्यीकरण के नाम पर शोभापुर रोड हथवांस से लेकर शहर के मंगलवारा बाजार चौराहे तक के मुख्य मार्ग तक के वर्षों पुराने वृक्षों को काटा गया जिसके बाद पर्यावरण प्रेमियों ने इस कटाई का विरोध भी किया। नगर पालिका ने सड़क चोंड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के नाम पर सालों से जमे छोटे दुकानदारों को जो टप रेहड़ी लगाकर अपने परिवार का पेट पाल रहे थे उन्हें भी अतिक्रमण बताकर हटा दिया पिपरिया नगर पालिका परिषद में वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी काबिज है। शोभापुर रोड के इस रास्ते को चोंड़ीकरण व् सौंदर्यीकरण के नाम पर बनाया जा रहा है । अब इस मार्ग को लेकर एक बार फिर बबाल खड़ा हो गया है ।

 

शहर कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष शरद चौधरी ने बन रही सड़क को लेकर सवाल खड़े किये हैं। कांग्रेस के अनुसार जिस मार्ग को बनाया जा रहा है उस मार्ग के उद्धघाटन के पहले ही बनते बनते घटिया निर्माण दिखने लगा है । सी सी रोड में अभी से दरारें आने लगी है जो इस बात की और इशारा करती है कि निर्माण में भ्र्ष्टाचार हो रहा है ।

 

वहीँ इस मामले में नगर पालिका परिषद के पार्षद बलराम ठाकुर ने बताया कि कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में विकास नहीं किया अब जब हम नगर के विकास में लगे हैं तो तकलीफ हो रही है ।

 

 

वही इस मामले में हमने छेत्र के विधायक से भी जानना चाहा । विधायक ठाकुर दास नागवंशी के अनुसार चुनावी साल है इस तरह के आरोप कांग्रेस लगाएगी ही । मेने अभी सड़क देखी नहीं है देख कर बताऊंगा ।