मुरैना शराबकांड का मुख्य आरोपी चेन्नई में मिला

नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – मुरैना जहरीली शराब काण्ड के मुख्य आरोपी को आज चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया गया है , जहरीली शराब हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुकेश किरार पर इनाम भी घोषित था …

मुरैना में जहरीली शराब हत्याकांड का मुख्य आरोपी को मध्य प्रदेश पुलिस पकड़ने में नकामयाब साबित हुई है । जहरीली शराब हत्याकांड में अब तक 25 लोगों ने अपनी जान गवां दी है । मुरैना शराब कांड में एक के बाद एक 25 लोगो की मौतों से प्रदेश में हड़कंप मच गया था । ऐसा नहीं कि मध्य प्रदेश में जहरीली शराब का ये पहला मामला है इसके पहले भी स्वर्णिम मध्य प्रदेश में जहरीली शराब की वजह से न जाने कितने परिवारों के चिराग बुझ चुके हैं । घटना के बाद मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज के कड़े तेवर के चलते सूबे में जगह जगह अवैध शराब बनाने वाले लोगों पर तबतोड़ कार्यवाही जारी है । वही इस कांड का मुख्य आरोपी आखिर कैसे मध्य प्रदेश पुलिस और ख़ुफ़िया एजेंसियों को चकमा देकर राज्य की सीमा से फरार हुआ इसका इसका जबाब आने वाले समय में राज्य की सुरक्छा एजेंसियों को देना होगा । बरहाल पुलिस ने जहरीली शराब के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।

मुरैना के दो गाँवो में हुई थी सबसे ज्यादा मौतें –
मुरैना जिले के दो गांवों में जहरीली शराब की वजह से अब तक 25 लोगो की मौत जो चुकी है । कुछ लोगो की आँख की रौशनी जा चुकी है । राज्य शासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया था ।