आशीष रावत….पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने हितग्राहियों को लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरित किये…..
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत आगामी 10 जून को चयनित महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रूपये जमा कराये जायेंगे । इस योजना के तहत चयनित महिलाओं को गुरूवार को स्वीकृति पत्र वितरित किये गये । पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने पिपरिया के भगत सिंह वार्ड और ग्राम बिजनबाड़ा में लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र हितग्राहियों को वितरित किये ।
नर्मदापुरम जिले में लाड़ली बहना योजना के तहत कुल 2,02,275 महिलाओं के स्वीकृति पत्र तैयार किये गये है, 1 जून से 7 जून के बीच संबंधित महिलाओं को विभिन्न कार्यक्रमों में या उनके घर जाकर स्वीकृति पत्र प्रदान कर दिये जायेंगे । सभी महिलाओं के खाते में प्रयोग के तौर पर 1-1 रूपये ट्रांसफर कर दिया गया है । आगामी 10 जून को सभी महिलाओं के खाते में एक साथ शासन द्वारा एक-एक हजार रूपये ट्रांसफर कर दिये जायेंगे । इसके बाद हर माह लाड़ली बहनों के खाते में नियमित रूप से एक हजार रूपये जमा होते रहेंगे ।
महिलाओं को घर पर जाकर दिये स्वीकृति पत्र कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद अतिथियों ने महिलाओं को बधाई दी और बताया कि उनके खाते में 10 जून को एक हजार रूपये शासन द्वारा जमा कराये जायेंगे जोकि हर माह जमा होते रहेंगे।