पेट्रोल डीजल पर सबसे ज्यादा मप्र में लगता है वेट टेक्स – सुरेश पचौरी

रूद्र प्रताप सिंह होशंगाबाद ब्यूरो – पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने आज होशंगाबाद में किसान सम्मान पदयात्रा में शिरकत की , मीडिया से चर्चा करते हुए तीनो कृषि कानूनों को काले कानून बताया तो वही पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी के लिए राज्य सरकार को दोषी ठहराया …

होशंगाबाद किसानों के सम्मान में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने आज जिला मुख्यालय होशंगाबाद पर किसान सम्मान पदयात्रा निकाली इसमें केंद्र सरकार के तीन काले कानून का विरोध किया । पदयात्रा सतस्स्ते से प्रारंभ होकर सराफा बाजार से होते हुए इंदिरा चौक पहुंची इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की । पदयात्रा का समापन होने के बाद आमसभा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व प्रभारी सीपी मित्तल शामिल हुए ।

वही मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों का विरोध करते हुए कहा कि केंद्र में जबसे नरेंद्र मोदी जी की सरकार बनी है तब से यह सरकार किसानों के विरोध में फैसले कर रही है । समय-समय पर जो आश्वासन और जो वादे किसानों के लिए चुनाव के पहले किये गए थे वे वादे पूरे नहीं किये गए । कृषि से संबंधित तीन कानून पर केंद्र सरकार ने बिना राज्य सरकार एवं अन्य राजनीतिक दलों से बातचीत किए बिना जो ताबडतोड बिल पास किए है किसान विरोधी कानून है । वहीं पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर पचौरी ने कहा कि पूरे देश मैं सबसे ज्यादा दाम मध्य प्रदेश में है क्योंकि यहां पर वेट सबसे ज्यादा है यह राज्य सरकार का विषय है कि राज्य सरकार को वैल्यू ऐडड टैक्स कम करना चाहिए ।