छिंदवाड़ा में युवती की हत्या की गुत्थी सुलझी
ललित साहू छिंदवाड़ा ब्यूरो – छिंदवाड़ा के चोरई छेत्र में एक युवती का शव मिला था , पुलिस ने युवती की हत्या की गुत्थी सुलझा ली …
छिंदवाड़ा के चौरई पुलिस को मिली सफलता । युवती की गोली मारकर हत्या की गई थी आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा , मामला प्रेम प्रसंग का
क्या था मामला
दिनांक 26.08.2020 के सुबह 07:30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि थाना चौरई के क्षैत्रान्तर्गत ग्राम बरेलीपार के नाला में एक अज्ञात युवती उम्र करीब 19-20 साल का शव पड़े होने की सुचना पुलिस को मिली थी । युवती के सीने में गोली लगी है इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी चौरई पुलिस टीम के साथ रवाना होकर मौके पर पहुंचकर जांच कार्यवाही प्रारंभ करने के साथ ही साथ डॉ० अजिता जौहरी के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण उपरांत संपूर्ण कार्यवाही की गई। मृतिका की शिनाख्तगी (पहचान) घटना स्थल पर उपलब्ध भौतिक साक्ष्यों व परिजन की उपस्थिति एवं तकनीकि संसाधनों की मदद से निशा चौधरी पिता प्रहलाद
चौधरी उम्र 20 साल निवासी दौंदीवाड़ा थाना अरी जिला सिवनी हाल-मानेवाड़ा जिला नागपुर के रूप में हुई थी । किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा मृतिका निशा की गौली मारकर हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को बरेलीपार के नाला में लाकर फेंक देना पाया गया था । प्रार्थी नारायण पिता नब्बू वर्मा की रिपोर्ट पर से शब का पंचनामा कार्यवाही कर शव का पी एम् कराया गया। पुलिस ने नारायण की शिकायत पर थाना चौरई में अप0क्र0 539/2020 धारा 302, 201 ताहि 25, 27 आम्म्स एक्ट का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था ।
विवेचना के दौरान की गई कार्यवाही :-
प्रकरण की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल घटना की गंभीरता को देखते हुये तत्काल घटना स्थल पर पहुँचकर निरीक्षण उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शशांक गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चौरई श्री खुमानसिंह धुरुव एवं निरीक्षक शशि विश्वकर्मा को तत्काल अनुसंधानकर अज्ञात युवती की पहचान करने व अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये। प्रकरण पूरी तरह से अंधेकत्ल का था
तथा मौके पर अज्ञात आरोपी के संबंध में कोई साक्ष्य नहीं मिले थे ।
एसपी ने इस अंधेकत्ल के मामले को सुलझाने एक टीम बनाई । मृतिका के परिजनों और अन्य कड़ियों को जोड़कर पुलिस एहम सुराग मिले । जब पुलिस ने मृतिका निशा के रिश्तो की खोजबीन की तो पता चला की मृतिका युवती एक लड़के से प्रेम करती थी । संदेहियों से पूछताछ करने पर बताया कि मृतिका निशा व फरार आरोपी नितेश आपस में प्रेम संबंध थे किन्तु मृतिका निशा नागपुर में किसी अन्य लड़के से प्यार करने लगी नितेश को इससे आपत्ति थी और इसी कारण दिनांक 23.08.2020 को स्विफ्ट कार MH 31CR-6751 से नितेश ने आरोपी पंकज के साथ मिलकर निशा को बहला फुसलाकर नागपुर से ग्राम सुकतरा लाया। इसके बाद दिनांक 25.08 2020 को प्रकरण के अन्य आरोपी रवि और अपचारी बालक के साथ मिलकर मृतिका निशा को मारने का प्लान बनाकर आरोपी पंकज ने निशा को सीने में गोली मार हत्या कर पकड़े जाने के डर से व साक्ष्य छुपाने की नियत से निशा के शव को बरेलीपार के नाला में फेंक दिया ।
आरोपीगणों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ने 10000/- (दस हजार) रूपये का ईनाम घोषणा करते हुए तत्काल SIT (एस.आई.टी.) का गठन कर दिया गया। पुलिस ने दिनांक 27.08 2020 को आरोपी पंकज कटरे, रवि रांहगडाले को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार कर पूछताछ की तो दोनों ने जुर्म स्वीकार किया। प्रकरण के शेष आरोपी नितेश की जल्द गिरफ्तारी करने के साथ घटना के संबंध में अन्य तथ्य आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी
पुलिस के हाथ चढ़े ये आरोपी
01 पंकज पिता वशीकरण कटरे उम्र 21 साल निवासी सुकतरा जिला सिवनी.
02. रवि पिता सालिकराम राहंगडाले उम्र 27 साल निवासी देवलापार नागपुर,
03.विधि विरुद्ध अपचारी बालक निवासी मोहगाँव सिवनी
जप्त सामग्री :-
01. एक देशी कट्टा मय 04 राउंड के, गोली चला हुआ एक राऊड एंव चली हुई बुलेट,
02. स्विफ्ट कार क्र. MH 31CR-6751 एवं नकली पिस्टल लाईटर जैसी,
03. मृतिका निशा का रियलमी कंपनी का एक मोबाईल फोन,
पुलिस टीम जिसने अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाई
अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री खुमानसिंह धुव, थाना प्रभारी चौरई निरीक्षक शशि विश्वकर्मा, उपनिरी, सुंदरलाल पंवार, सउनि महेन्द्र बघेल, सउनि बलवंत सिंह बघेल. सउनि भगवत प्रसाद तिवारी, आरक्षक शिवकरण पांडे, शिवराम उईके, अभिषेक बघेल, राजेन्द्र बघेल, धर्मराज, महिला आरक्षक राजकुमारी बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मप्र छग की खबरों के लिए
Rajdhani 24×7 की मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करे ….