मप्र में वादा खिलाफी की सरकार थी सिंधिया
राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – इंदौर पहुंचे बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर करारा प्रहार किया है …
ज्योतिरादित्य सिंधिया आज इंदौर और उज्जैन के दौरे पर पहुंचे है । ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी पर अप्रत्यक्ष रूप से आरोप लगाया है। सिंधिया ने राहुल गांधी पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस को कुछ नहीं मिला तो फेसबुक व्हाट्सएप पर सवाल उठाए रहे है। सिंधिया ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सत्ता जाने के बाद कांग्रेस छटपटा रही है। मैंने और साथी विधायकों ने अंतरात्मा की आवाज सुनकर कांग्रेस पार्टी छोड़ी। कांग्रेस में काबिलियत की कद्र नहीं है। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर कांग्रेस पर बरसे। सिंधिया ने कहा कि उन्होंने 15 महीने की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की क्योंकि मप्र में वादाखिलाफी की सरकार थी। उन्होंने आवाज बुलंद की मगर सुनवाई नहीं की गई। साथ ही मप्र में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया जीत का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी में शामिल होने का मकसद जनसेवा है। कांग्रेस के नेता तो केवल कुर्सियों के लिए छटपटा रहे हैं। कांग्रेस से किसी बात की उम्मीद नहीं की जा सकती।
मालवा- निमाड़ की 7 सीटें है जिनपर उपचुनाव होना है। इनमें बदनावर और सांवेर सीट ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए बेहद अहम है। इन दोनों सीटों के साथ बाकी सीटों का प्रभार भी कैलाश विजयवर्गीय के पास है। खासतौर पर सांवेर को जीतना ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है क्योंकि उनके खास तुलसी सिलावट यहां से बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार होंगे। पिछले दिनों जिस तरीके से मंत्रिमंडल विस्तार हुआ मालवा के कई नेताओं को तवज्जों नहीं मिली उसे देखते हुए भी ये दौरा काफी अहम कहा जा सकता है।
भाजपा नेता के तौर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया आज पहली बार इंदौर पहुंचे हैं। उधर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर उनके विरोध की तैयारी की थी , जबकि शहर कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए निर्देश जारी किया है कि वे सिंधिया का विरोध न करें। कांग्रेस का मानना है कि विरोध करने से सिंधिया को अकारण महत्व मिलेगा ।