आशीष रावत……. पिपरिया शहर की 21 वार्डों में से 16 सीटें भाजपा के खाते में आई हैं, इससे भाजपा का स्पष्ट बहुमत तो मिल गया है, लेकिन अध्यक्ष का ताज किसके सिर पर सजेगा इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं…….

पिपरिया नगर पलिका के 21 वार्डों के घोषित परिणामों में भाजपा ने 16 वार्डों पर अपनी जीत दर्ज कराते हुए पिपरिया नगर पालिका कब्जा जमा लिया है । पिपरिया नगर पालिका अध्यक्ष की सीट अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित है । वहीं 3 वार्डों से कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है । 02 वार्डों में निर्दलीय जीते हैं । जिसके बाद अब नगर पालिका अध्यक्ष की सीट के लिए भाजपा के सामने सिर्फ चुनींदा चेहरे ही सामने हैं । इन चेहरों में सबसे आगे वार्ड क्रमांक 2 से जीत कर आई श्रीमती नीना नवनीत नागपाल का नाम सबसे आगे माना जा रहा है , वहीं वार्ड 3 से जीतीं श्रीमती अरुणा जोशी के नाम की चर्चे भी सियासी गलियारों में है । वंही वार्ड 1 से श्रीमती सरिता बलराम बैस और वार्ड 21 से श्रीमति रमा संपत मूंदड़ा का नाम भी अध्यछ पद की दौड़ में शामिल है । वर्तमान के हालात बताते हैं कि पिपरिया नगर पालिका के अध्यछ पद के लिए प्रदेश स्तरीय हस्तक्षेप होने की संभावना को भी नहीं नकारा जा सकता है । इस समय नपा अध्यछ के दावेदार राजधानी भोपाल में डेरा डाले हुए है । अब देखन होगा की पिपरिया नपा अध्यछ का ताज किसके सिर पर होगा ।

 

 

 

 

प्रभारी मंत्री ने भी नब्ज टटोली…..
जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह भी कल पिपरिया में नगर पालिका के सभी जीते भाजपा के पार्षदो से मिल चुके हैं । प्रभारी मंत्री और नपा अध्यछ की दौड़ में शामिल पार्षदो ने नपा अध्यछ के लिए चर्चा कर चुके हैं । पार्षदो ने अपनी पसंद तो बताई ही वही अंदर खाने ये भी चर्चा है कि इन्होंने प्रभारी मंत्री को कुछ नाम भी सुझाये हैं । संगठन अब किसके सर नपा अध्यछ का ताज पहनाता है । ये देखना होगा । वही अंदर खाने के एक ओर चर्चा जोरों पर है कि इस बार कोई नया चेहरा नपा अध्यछ का हो सकता है ।