[rev_slider alias=”small_ad”] नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – भोपाल समेत प्रदेश के सभी सवारी वाहनों में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पैनिक बटन लगाए जाएंगे । इस बटन को दबाते ही पुलिस को इसकी जानकारी मिलेगी और तत्काल संबंधित व्यक्ति को मदद पहुंचाई जाएगी …
भोपाल महिलाओं को बसों व टैक्सी में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसलिए यह व्यवस्था लागू की जा रही है। शुरूआत ओला-उबर सहित अन्य कैब वाहनों से होगी। बाद में इसे अन्य सवारी वाहनों पर लागू किया जाएगा। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पैनिक बटन सवारी वाहन में निश्चित स्थान पर लगा रहेगा। यात्रा के दौरान अगर किसी प्रकार की संकट की स्थिति हो तो इसे दबाते ही पुलिस तक सूचना पहुंचेगी। टैक्सी में यह उस स्थान पर लगेगा जहां पर यात्री का हाथ आसानी से पहुंच सके। देर रात में भी यात्री सुरक्षित सफर कर सकें। कई बार उन्हें रात में यात्रा करने में भय रहता है। कैब के बाद परिवहन विभाग सभी कमर्शियल सवारी वाहनों में जीपीएस लगवाना अनिवार्य करेगा। ऐसा करने से वाहनों की लोकेशन की जानकारी विभाग को रहेगी। अधिकारियों के मुताबिक विभाग कंट्रोल रूम स्थापित करेगा जिसके माध्यम से वाहनों पर नजर रखी जा सकेगी। यह पता रहेगा कि कौन सा वाहन कहां चल रहा है। पैनिक बटन भी इसका हिस्सा है। सवारी द्वारा पैनिक बटन दबाते ही परिवहन विभाग के कंट्रोल रूम में भी सूचना जाएगी।आपात स्थिति में तत्काल लोकेशन ट्रेस कर वाहन तक मदद पहुंचाई जाएगी। 108 को भी इससे कनेक्ट किया जाएगा। इस व्यवस्था को लागू करने में छह महीने से ज्यादा का समय लग सकता है। आमतौर पर सवारी वाहनों में महिलाएं छेड़छाड़ की सबसे ज्यादा शिकार होती हैं। जानकारी के मुताबिक पिछले सात महीने में विभिन्न स्थानों पर केवल भोपाल में ही करीब 350 छेड़छाड़ के मामले हुए हैं।
Thanks for reading Rajdhani 24×7 news …
Join Rajdhani 24×7 News …
rajdhani 24×7 news > facebook
rajdhani 24×7 news > youtube
rajdhani 24×7 news > mobile application google play store [rev_slider alias=”home-adv”]