आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – बनखेड़ी के नजदीक नयागांव के कथित चमत्कारिक पेड़ के नजदीक दो दिन पूर्व पुलिस पर उस वक्त हमला हुआ जब वो लोगो को जाने से रोक रही थी। पुलिस पर हमला करने वालो के कहर से घायल पुलिस कर्मियों को इन लोगो ने बचा कर अस्पताल भेजा था…..
पिपरिया बनखेड़ी के नजदीक नयागांव के कथित चमत्कारिक पेड़ के नजदीक दो दिन पूर्व पुलिस पर उस वक्त हमला हुआ जब वो लोगो को जाने से रोक रही थी। जब पुलिस की टीम पर हमला हुआ तब पेड़ के नजदीक करीब दो दर्जन पुलिस कर्मी ड्यूटी कर रहे थे । हमले के बाद बनखेड़ी टी आई आई सहित दो दर्जन पुलिस कर्मियों ने जंगल मे भाग कर अपनी अपनी जाने बचाई थी । घायल हुए टी आई और अन्य पुलिस कर्मियों को हमले के बाद जंगल से ढूंढ ढूंढ कर लाने का श्रेय डी एस पी शाखा के रवीश को जाता है । रवीश ने जगंल के अंदर से घायल पुलिसकर्मियों को पिपरिया स्टेशन रोड टी आई सतीश अंधवान पुलिस कर्मी संजय की मदद से जंगल से कड़ी मशक्कत के बाद ढूढं ढूंढ कर घायल अवस्था मे उपचार के लिए पिपरिया भेजा था। घटना के बाद तनाव के माहौल में इस जबांज पुलिस कर्मी ने अपने घायल साथियों को जंगल से काफी मशक्कत के बाद ढूढं ढूंढ कर उपचार के लिए भेजा । अगर उस समय ये जबांज पुलिस कर्मी नही होते तो जंगल मे घायल अवस्था मे भागे टी आई सहित अन्य पुलिसकर्मियों की जान भी जा सकती थी ।