आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – स्वछता के नाम पर नगर पालिका लाखों रुपया पानी की तरह बहा रही है पर पिपरिया शहर कितना स्वछ है इसका अंदाजा राजेंद्र वार्ड से ही लग जाता है …
पिपरिया के राजेंद्र वार्ड में गर्ल्स कालेज के पीछे की कालोनी में जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने से मुख्य मार्ग पर जलभराव की समस्या बनी रहती है। सड़क पर गंदा पानी भरा होने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । मार्ग में जलभराव से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं । इसमें गिरकर आए दिन लोग घायल हो रहे हैं । वहीं जलभराव से कालोनी में संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बनी है । नगर पालिका में शिकायत के बाद भी जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही है । लोगों ने बताया कि मार्ग किनारे नाली निर्माण कराए जाने को लेकर वह दर्जनों बार अधिकारी से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन वह उनकी समस्या के निराकरण पर गंभीरता नहीं बरत रहे हैं । इस गंदे पानी के कारण गंदगी बानी हुई है । गंदगी बनाने से गंभीर बीमारी डेंगू मलेरिया फैलाने की आशंका से कालोनी वासी बहुत भयभीत है । कॉलोनी की महिलाओं को मंदिर पूजा करने जाने में परेशानी होती है । महिलाओं को मजबूरी में कीचड़ युक्त मार्ग से निकलना पड़ता है । नगर पालिका हर साल लाखों रुपया स्वछता के नाम खर्च करती है शहर में बड़े बड़े पोस्टर लगाकर स्वछता का संदेश दिया जाता है पर नगर पलिका के अधिकारी शहर के वार्डों की समस्याओं से मुँह मोड़ बैठे है आये दिन गंदगी के कारण वार्डों में आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है पर कोई सुनने वाला नहीं