रूद्र प्रताप सिंह नर्मदापुरम ब्यूरो….नर्मदापुरम के CMHO कार्यालय में तीन बाबू रिश्वत लेते धराए …
भोपाल लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को नर्मदापुरम के सीएमएचओ कार्यालय में तीन बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है । तीनों बाबू महिला कर्मचारी से रिश्वत ले रहे थे । इससे पहले भी लोकायुक्त ने सीएमएचओ कार्यालय में छापेमारी करते हुए तत्कालीन सीएमएचओ एवं एक महिला कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था ।
लोकायुक्त डीएसपी वीके सिंह के नेतृत्व में दो टीआई समेत 20 सदस्यीय टीम ने घुस लेते तीनों बाबू को पकड़ा है। दफ्तर की जिला पब्लिक हेल्थ नर्सिंग ऑफिसर निर्मला दंडवाल से लेखापाल सातवें वेतनमान समयामान के एरियर्स के भुगतान के लिए 50 हजार रुपय की रिश्वत मांग रहे थे। करीब 4 महीने से महिला अधिकारी परेशान थी। दफ्तर के दलाल के रूप में कर्मचारी काम कराने के एवज में बार बार घूस की मांग कर रहे थे। परेशान होकर महिला अधिकारी ने लोकायुक्त को शिकायत की। जिसके बाद गुरुवार को प्लानिंग कर लोकायुक्त टीम सीएमएचओ दफ्तर पहुंची। महिला अधिकारी निर्मला लेखपाल के रूम में पहुंचे, उन्होंने कहा कि पेमेंट किसे देना है, तो लेखापाल महेश मेवारी ने कंप्यूटर ऑपरेटर संतोष नागईज को रुपय दिलवाए। संतोष नागईज ने क्लर्क गजेंद्र वर्मा को घूस के रुपय दे दिए। जैसे ही यह सब हुआ, रूम में लोकायुक्त टीम पहुंच गई। टीमों को रंगेहाथों पकड़ लिया।
क्या है पूरा मामला…..
स्वास्थ्य विभाग में पब्लिक हेल्थ आफिसर के पद पर पदस्थ निर्मला थण्डवाल की सेवानिवृत्त होने पर मिलने वाले राशि को लेकर सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ बाबू महेष मेवारी, संतोष नगाइच एवं गजेन्द्र वर्मा द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी जिसकी शिकायत महिला ने लोकायुक्त में की थी । जिस पर लोकायुक्त भोपाल की टीम तीनों बाबुओं के ट्रेस करने के बाद गुरूवार दोपहर को अचानक सीएमएचओ आफिस में पहुंचकर रिश्वत लेते हुए तीनों को रंगे हाथों पकड़ा है । लोकायुकत की टीम मौके पर कार्यवाही में जुटी है ।