सिंगरोली में तीन बच्चों की डूबने से मौत

Rajdhani 24×7 news desk mpcg – सिंगरोली जिले में आज एक हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई , तेन्दुहा गांव में बने बंधा में नहाने के लिए पहुंची तीन मासूम बच्चियों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी है …

सिंगरोली जिले के एक गांव में दर्दनाक हादसे से गांव में मातम है । दो सगी बहनों के साथ तलाब में एक और बच्ची के डूबने से छेत्र में सनसनी फेल गई । बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम तेन्दुहा गांव में तालाब में नहाते समय तीन बच्चो की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है। तीनों बच्चियां गरीब आदिवासी परिवार की हैं । इनमें दो सगी बहनें बताई जा रही हैं। ये तीनों बच्चियां गांव के जिगनहवा टोला की रहने वाली हैं ।

घटना के समय इनके साथ कोई पारिवारिक सदस्य मौजूद नहीं था । तालाब में मछली पकड़ रहे कुछ लोगों ने दो बच्चियों के शव को देखा तो भागते हुए गांव पहुंंचे और घटना की सूचना दी । गांव वालों के द्वारा इस घटना की सूचना बरगवां थाने को दी । जानकारी मिलते ही पारिवारिक सदस्य व गांव वाले आनन-फानन बंधा पहुंचे लेकिन तब तक संगीता सिंह गोड़ पिता हजारी सिंह गोड़ उम्र 6 वर्ष और उसकी बहन सोनम सिंह गोड़ उम्र 4 वर्ष की मौत हो चुकी थी । इनके साथ आयी एक अन्य बच्ची सोनम सिंह गोंड पिता रामायण सिंह गोड़ उम्र 5 वर्ष की लाश भी बंधा में कुछ ही दूरी पर तैरती नजर आयी । घटना की सूचना पर मौके पर भीड़ जमा हो गयी। बच्चियां काफी देर पहले तालाब में डूबी होने की आशंका से परिजनों ने पुलिस के साथ मिल कर शवों को बाहर निकलवाया । तीनों बच्चियों की एक साथ मौत होने से गांव में मातम का माहौल है। बंधा में बारिश का पानी भर गया था और स्थानीय लोगों के द्वारा यहां पर नहाने धोने आते थे । काफी गहरे बंधा में जिस समय ये तीनों बच्चियां पहुंचीं उनके साथ कोई अन्य नहीं था । अचानक वे गहरे पानी में चली गयीं और डूबने से उनकी मौत हो गयी । बताया जाता है कि तीनों खेलते हुए बंधा पहुंच गयी थीं । जिसकी जानकारी परिवार के लोगों को भी नहीं थी । घटना स्थल से जब लोगों ने जाकर गांव में बच्चियों के डूबने की जानकारी दी तो पूरे गांव में हड़कम्प मच गया । पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा दिया है ।

सिंगरोली में मप्र छग के लोकप्रिय Rajdhani24x7 News Mpcg में प्रतिनिधि बनने के लिए हमसे सम्पर्क करें … rajdhani24x7.com@gmail.com or 9893210524