शैलेन्द्र विश्‍वकर्मा सीहोर ब्यूरो……सीहोर में तीन साल की बच्ची 300 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई । घटना मंगलवार दोपहर में मुंगावली की है । वह 25 फीट नीचे फंसी हुई हैं । एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू में जुटी है…..

सीहोर के ग्राम मुंगावली में एक तीन साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई है । बच्ची का नाम सृष्टि पिता राहुल कुशवाहा है। बच्ची 300 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। घटना मंगलवार दोपहर में मुंगावली की है। वह 25 फीट नीचे फंसी हुई हैं। मौके पर पहुंची चार जेसीबी और 6 पोकलेन की मदद से 5 फीट दूरी पर समानांतर गड्‌ढा खोदा जा रहा है। अब तक 20 फीट से ज्यादा खुदाई हो चुकी हैं। 5 फीट और गड्‌ढा खोदा जाना है। इसके बाद 5 फीट और सुंरग खोदकर उसे बाहर निकाला जाएगा।मौके पर एसपी मयंक अवस्थी भी मौजूद हैं। एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू में जुटी है। बच्ची तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। उसके मूवमेंट पर नजर रखने के लिए बोरवेल के अंदर इंस्पेक्शन कैमरा भी डाला गया है। एंबुलेंस और मेडिकल टीम भी वहां तैनात है।

बच्ची की दादी ने बताया कि घर के पास ही में बोरवेल तगाड़ी से ढंका था। पोती खेलते-खेलते उसमें बैठ गई। मैं जब तक उसे रोकती वह अंदर गिर गई।