अंकुर अग्रवाल पचमढ़ी ब्यूरो…..पचमढ़ी सेना प्रशिक्षण कोर के 29 साल के ट्रेनी कैप्टन ने सुसाइड कर लिया सोमवार रात 8.30 बजे एईसी कैंपस में रहवासी कमरे में कैप्टन का शव साथियों ने फांसी पर लटका देखा……

पचमढ़ी  एईसी सेंटर में  ट्रेनी कैप्टन द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। मृतक सरताज सिंह कारला 29 निवासी एईसी सेंटर ऑफिसर मेंस आवास है। मूल रूप से कानपुर उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे। सोमवार रात करीब 8.30 बजे उनके आवास में उनका शव फांसी के फंदे पर लटका दिखा। लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश पाटिल ने पचमढ़ी थाने सूचना दी। शव पंखे में चादर से बने फंदे पर लटका मिला। मृतक कैप्टन के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। जानकारी के मुताबिक कैप्टन सरताज सिंह वर्ष 2021 से एईसी सेंटर पचमढ़ी में थे। उनका प्रशिक्षण चल रहा था। कैप्टन सरताज से खुदकुशी इसके पीछे कोई स्पष्ट कारण अब तक सामने नहीं आया है। पचमढ़ी पुलिस ने मर्ग केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह जानकारी जुटाने में लगी है कि कैप्टन सरताज सिंह ने खुदकुशी क्यों की है। शव का पीएम कराकर के एईसी सेंटर अधिकारियों व परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने फिलहाल उस कमरे को सील कर दिया जहां पर कैप्टन का शव मिला।

प्रारंभिक तौर पर मामला खुदकुशी का ही है। जांच के बाद और स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
डॉ. गुरकरन सिंह एसपी नर्मदापुरम