अभिनव चतुर्वेदी विदिशा ब्यूरो…विदिशा में ढाई साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई प्रशासन की टीम पोकलेन मशीन की मदद रेस्क्यू जारी….

विदिशा जिले की सिरोंज तहसील के गांव कजरी बरखेड़ा में मंगलवार को सुबह के समय खेलते समय एक ढाई वर्ष की बच्ची अस्मिता अहिरवार घर के आंगन में खुले पड़े 16 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई । प्रशासन की टीम पोकलेन मशीन की मदद से बच्ची को निकालने का प्रयास कर रही है। बोरवेल के पैरेलल खुदाई की जा रही है। मौके पर डॉक्टरों की टीम भी मौजूद है। जो बच्ची तक ऑक्सीजन पहुंचा रही है ।

 

बारिश के कारण रेस्क्यू में हो रही देरी….
जिस बोरवेल में बच्ची गिरी वो उसके घर के बाहर आंगन में ही है। इसकी गहराई 15 फीट से ज्यादा बताई जा रही है। पहले दो जेसीबी से खुदाई की जा रही थी। बारिश से मिट्टी चिकनी हो गई, जिससे जेसीबी से खुदाई में दिक्कत होने लगी। अब दोनों जेसीबी को हटाकर पोकलेन मशीन से खुदाई की जा रही है।

 

बच्ची बोरवेल में 13 फीट नीचे फंसी हुई है। रेस्क्यू दल ने बोरवेल के बराबर में 13 फीट का गड्‌ढा खोद दिया है। अब गड्‌ढे से बोरवेल तक सुरंग बनाने का काम जारी है। बारिश के कारण रेस्क्यू में देरी हो रही है। बोरवेल को तिरपाल से ढंककर रेस्क्यू किया जा रहा है।
हर्षल चौधरी एसडीएम सिरोंज

 

 

पथरिया थाना अंतर्गत एक गांव के घर में बने एक बोरवेल में अस्मिता नाम की ढाई वर्षीय बच्ची गिर गई है। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की है। बच्ची को निकालने की कोशिश जारी है।
समीर यादव ASP विदिशा