के के दुबे ग्वालियर ब्यूरो – ग्वालियर नगर निगम के जोन क्रमांक-14 के जोनल ऑफिसर और टाइम कीपर को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते ई ओ डव्लू ने रंगे हाथ पकड़ा है….
ग्वालियर नगर निगम के जोन क्रमांक-14 के जोनल ऑफिसर मनीष कनौजिया और टाइम कीपर इंदर सिंह को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है । जेडओ ने रुपए लेकर टाइम कीपर को गिनने के लिए दिए EOW के अफसरों ने पकड़ लिया । रकम निगरानी में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया गया है । सिकंदर कंपू निवासी अनूप कुशवाह के दोस्त की एक बीघा जमीन झांसी रोड कोटे के सराय में है । यहां वर्ष 2018 में अनूप ने कॉलोनी काटी थी जिसमे करीब 8 मकान बन चुके हैं । 10 प्लॉट पर मकान बनने का काम शुरू हो चुका है जो मकान बन गए हैं वह नगर निगम में टैक्स भी भर रहे हैं । जगह नगर निगम के जोन क्रमांक-14 में आती है । जोन-14 का ऑफिस सिटी सेंटर शारदा विहार में है । जोनल ऑफिसर मनीष कनौजिया हैं । आरोप है कि लॉकडाउन के बाद से मनीष लगातार कॉलोनी के लोगों को परेशान कर रहे हैं । वह कॉलोनी में जाकर मकान और जमीन को अवैध बताकर तोड़ने की धमकी देते हैं । जब प्रॉपर्टी कारोबारी अनूप कुशवाह ने जोनल ऑफिसर से बात की तो उन्होंने धमकाया । मामला दबाने के लिए 3 लाख रुपए मांगे । बातचीत के बाद दो लाख रुपए में सौदा पक्का हुआ । चार किस्तों में रकम देना तय हुआ । 50 हजार रुपए अनूप पहले दे चुके थे । दूसरी किस्त में देरी होने पर जोनल ऑफिसर बीते 3 दिन से वहां रहने वालों को परेशान कर रहा था यहां तक नोटिस भी दे आया था ।
इस पर अनूप ने सबक सिखाने के लिए EOW एसपी अमित सिंह से शिकायत कर दी । प्लानिंग के साथ शुक्रवार को अनूप सिंह को 50 हजार रुपए लेकर शारदा विहार स्थित नगर निगम कार्यालय में पहुंचाया यहां रिश्वत लेते ही EOW की टीम ने दबिश दी । मनीष कनौजिया व टाइम कीपर इंदर सिंह को दबोच लिया । मनीष ने रिश्वत के रुपए हाथ में लेकर इंदर के हाथ में दे दिए थे जब इंदर रुपए गिन रहा था तो EOW की टीम ने दोनों से रुपए बरामद कर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है ।