देवास में दो पक्षों में जमकर मारपीट

अरविन्द चौकसे देवास ब्यूरो – देवास में दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया , मारपीट इस हद तक बढ़ी कि महिलाएं भी लड़ने एक दूसरे के सामने आ गई , झगड़े का वीडियो वायरल हुआ
देवास में दो पक्षों में जमकर लात घुसे चले हैं । जबलपुर के बाद अब देवास में दो पक्षों में मारपीट के लाइव वीडियो सामने आए हैं …

मामला हफ्ता वसूली से जुड़ा बताया जा रहा है जिसके लिए जमकर मारपीट हुई है । पुलिस ने पूर्व पार्षद उसके दो बेटों पर प्रकरण दर्ज कर दूसरे पक्ष पर भी प्रकरण दर्ज कर लिया है ।
बताया जा रहा है कि कल देर रात को शहर के अमोना में जमकर विवाद हुआ है । पूर्व पार्षद अंतर सिंह सोलंकी का बेटा पड़ोसी के घर में घुसकर मारपीट करने लगा जिसके बाद लोगों ने उसके वीडियो बनाकर पुलिस को भेज दिए । मारपीट में दोनों पक्ष के कुछ लोग घायल हुए हैं।

औद्याेगिक थाना क्षेत्र पुलिस के अनुसार कांग्रेस के पूर्व पार्षद अंतरसिंह सोलंकी और घनश्याम कुमावत के बीच में शराब के पैसे के लेन देन की बात काे लेकर रात में विवाद हाे गया । देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठी – डंडे से जमकर मारपीट शुरू हाे गई । इसका लोगों ने अपने माेबाइल में वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया ।

रात में दाेनाें पक्ष के बीच में विवाद के बाद क्षेत्र में अफरा – तफरी का माहाैल हाे गया था। पुलिस बल के साथ माैके पर पहुंची, उनके सामने भी लाेग आपस में लड़ने से बाज नहीं आ रहे थे। पुलिस ने सख्ती बरतते हुए आराेपियाें काे गिरफ्तार कर किया। पुलिस ने माैके से ही दाेनाें पक्ष के डंडे-लट्ठ भी जब्त कर लिए हैं।

दोनों पक्षों के 4-4 लोग गिरफ्तार

पुलिस ने बताया पूर्व पार्षद अंतरसिंह का बेटा भगवानसिंह सोलंकी अमोना के घनश्याम के घर पहुंचा और शराब के लिए पैसे की मांग करने लगा। इस पर विवाद हुआ और फिर सोलंकी और कुमावत परिवार में विवाद बढ़ गया। थाने से पुलिस बल माैके पर पहुंचा और बीच-बचाव कर 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया ।

आराेपियाें में पुलिस ने पूर्व पार्षद सोलंकी उसका बेटा, दूसरा बेटा धर्मेंद्र सोलंकी व एक अन्य रिश्तेदार पर मारपीट सहित हफ्ता वसूली की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। अंतरसिंह की रिपोर्ट पर घनश्याम, उसके भाई राजेश, हिमांशु और श्रीराम पर एसटी एससी एक्ट, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया ।