सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में मोगरा बीट पर एसटीआर सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान नर बाघ गंभीर रूप से घायल बाघ को बेहोश कर भोपाल ले जाते समय बाघ ने दम तोड़ दिया है। बाघ के शव को अधिकारियों की उपस्थिति में जला दिया गया है ….
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बीते दो दिनों में दो बाघों की मौत से हड़कम मच गया है। शनिवार को एक मादा बाघ शावक की मौत हुई थी। मादा शावक का शव मिलने के बाद देर रात मोगरा बीट पर एसटीआर ने सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद रविवार को फिर उसी क्षेत्र में 700 मीटर दूर एक नर बाघ के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी प्रबंधन को लगी। प्रबंधन बाघ को तुरंत वन बिहार लेकर जा रहे थे लेकिन बाघ ने वाहन में ही दम तोड़ दिया है। दाे दिन में STR में दाे बाघों की माैत हुई। रविवार काे मिले बाघ के आगे के दोनों पैरों व शरीर पर चोट के निशान मिले। एक केनाइन दांत भी टूटा मिला। क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति ने बताया प्रथम दृष्टया चोटों के निशान देखकर प्रतीत होता है कि टेरिटरी फाइट में बाघों की लड़ाई के दौरान इस बाघ की मृत्यु हुई है। क्षेत्र संचालक तथा उप संचालक की उपस्थिति में वन्यप्राणी चिकित्सकों ने बाघ का पोस्टमार्टम एनटीसीए के प्रोटोकोल अनुसार किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में बाघ का अंतिम संस्कार कर दिया है। । इस दौरान एनटीसीए व डब्लूसीटी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे है।