उज्जैन में आज बाबा महकाल का हनुमान के रूप में श्रंगार हुआ है। भारी संख्या में भक्तों ने भस्मारती में शामिल होकर हनुमान जयंती के मौके पर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया है….
उज्जैन में आज हनुमान जन्मोत्सव के दिन महाकाल का हनुमान रूप में शृंगार हुआ है। महाकालेश्वर मंदिर में प्रातः काल सुबह 4:00 बजे होने वाली भस्म आरती मैं सबसे पहले भगवान महाकाल को जल अर्पित कर उन्हें स्नान कराया गया है। इसके बाद दूध, दही, घी, शहद, पंचामृत अभिषेक किया गया है। भगवान महाकाल के श्रृंगार में फूलों की माला चढ़ाई गई है। इसके बाद रुद्राक्ष की माला और फिर चांदी का छत्र चढ़ाया गया है। बाबा महाकाल को कलरफुल हार और वस्त्र पहनाए गए है। महाकाल को अबीर और चंदन लगाकर महाकाल को बजरंगबली के रूप में तैयार किया गया है। इसके बाद हनुमान जयंती के मौके पर उन्हें तमाम प्रकार की मिठाई से भोग लगाई गए है। इनमें ड्राई फ्रूट भी शामिल रहे है। हनुमान स्वरूप में बाबा महाकाल बेहद आकर्षक लग रहे थे। भस्मारती में काफी लोगों ने पहुंचकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया है। भक्तों ने जय श्री महाकाल के साथ जय बजरंगबली के जयकारे लगाए।
जूना महाकाल परिसर स्थित बाबा बाल हनुमान मंदिर में शनिवार सुबह 9 बजे जन्म आरती हुई। दोपहर 2 बजे अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति होगी। शाम 6 बजे आरती के उपरांत पालकी यात्रा निकाली जाएगी। बाबा बालहनुमान पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण करेंगे। शोभायात्रा में बैंड बाजे, हाथी,घोड़े तथा विद्युत रोशनी से झिलमिलती धार्मिक झांकियां शामिल रहेगी।