किसान आंदोलन पर उमा भारती भारती का बड़ा ब्यान

अरुण सूर्यवंशी बेटुल ब्यूरो – पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा ब्यान दिया है , नागपुर से भोपाल जाते समय उमा भारती ने किसान और केंद्र सरकार को नसीहत दे डाली …

बैतूल नागपुर से भोपाल जाते समय रात्रि विश्राम को रुकी उमा भारती ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर बड़ा ब्यान दिया है ।

उमा भारती ने किसानो और केंद्र की सरकार को लेकर कहा कि ये किसान और केंद्र के लिए सुनहरा अवसर है । जो अब – २५ 30 सालों तक दुबारा नहीं आएगा । किसान अपनी हठ धर्मिता छोड़ें और सरकार से बात करे वहीँ केंद्र सरकार भी बिलों में संसोधन के लिए तैयार रहे । उमा भारती के इस ब्यान को लेकर राजैनतिक गलियारों में चर्चा होने लगी है । वही विपक्छ में बैठी कांग्रेस भी ये कहने लगी है कि भाजपा नेत्री भी स्वीकार कर रही हैं कि इन कृषि बिलों में सब सही नहीं है । उमा भारती आज रात्रि विश्राम बैतूल में करेंगी कल सुबह भोपाल के लिए रवाना होंगी ।