rajdhani news desk mpcg – उत्तर प्रदेश के ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्र को हिरासत में ले लिया गया है। उन्हें मध्य प्रदेश के आगर जिले के मालवा से भदोही पुलिस की सूचना पर एमपी पुलिस ने हिरासत में लिया …
उत्तर प्रदेश के भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को उत्तर प्रदेश पुलिस की सूचना पर मध्य प्रदेश पुलिस ने थाने पर बिठाया है। विधायक सुबह उज्जैन से महाकाल दर्शन के बाद अपनी कार से राजस्थान की ओर जा रहे थे। यूपी पुलिस के कहने पर उन्हें आगर जिले के तनोड़िया के पास पुलिस ने रोका और थाने लेकर आई। पुलिस का कहना है कि मप्र में उनके खिलाफ कोई अपराध दर्ज नहीं है। इसलिए हमने ना तो उन्हें गिरफ्तार किया है और ना ही हिरासत में लिया है। उप्र पुलिस के कहने पर सुबह 9 बजे के करीब उन्हें रोककर थाने लाया गया, जहां से विधायक को आगर लाया गया। विधायक को यूपी पुलिस को सौंप दिया जाएगा। मिश्रा पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। थाने पर विधायक मूछों पर ताव देते नजर आए।
क्या है मामला
दरअस यूपी के भदोही जिले के ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र पर 7 अगस्त को एक मुकदमा दर्ज हुआ था । विधायक के रिश्तेदार ने धनापुर गांव निवासी कृष्णमोहन तिवारी ने जबरन घर में रहने और वसीयत बनाकर उनकी संपत्ति अपने बेटे के नाम कराने के लिए दबाव बनाने के आरोप में विधायक , उनकी पत्नी एमएलसी रामलली मिश्रा और पुत्र विष्णु मिश्र पर गोपीगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था ।और हाल ही में एक व्यक्ति को धमकी देने के कारण उन पर गुंडा एक्ट लगा था । जिसके बाद से विजय मिश्रा 8 अगस्त से फरार चल रहे थे। आज सुबह 9 बजे मध्य प्रदेश की पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
विधायक ने यह आरोप लगाए
विजय मिश्रा ने कहा कि मेरी पत्नी रामलली और बेटे विष्णु को फर्जी मामले में फंसाया जा रहा है । उन्होंने आरोप लगाया कि ब्राह्मण होने के नाते उन्हें परेशान किया जा रहा है, क्योंकि वो ब्राह्मण होकर चार बार से विधायक हैं । विजय मिश्रा यह कहते दिख रहे हैं कि उनके साथ ये सब इसलिए हो रहा है ताकि बनारस या चंदौली का कोई माफिया यहां आकर चुनाव लड़ सके । बलिया के किसी बेटे को चुनाव लड़ने की बात भी कर रहे हैं इसीलिए उनकी हत्या कराई जा सकती है ।