ललित साहू छिंदवाड़ा ब्यूरो….. छिंदवाड़ा सराफा कारोबारी पर हमले के आरोपित का यूपी कनेक्‍शन UP के विधायक के गनमैन की कार्बाइन से किए थे फायर….

छिंदवाड़ा शहर के छोटी बाजार स्थित दुर्गा जी ज्वेलर्स सर्राफा व्यापारी पर जानलेवा हमले और लूट के प्रयास के मामले में गिरफ्तार आरोपित का यूपी के अंधे हत्याकांड और कार्बाइन लूट से कनेक्शन निकल रहा है। इस मामले में सुल्तानपुर पुलिस ने अंधे हत्याकांड और कार्बाइन लूट के मामले में आरोपित से पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि 25 अक्टूबर 2022 को आरोपित संदीप यादव श्रमजीवी एक्सप्रेस की दिव्यांग बोगी में सफर कर रहा था। इस बोगी में यूपी के मऊ की मोहम्मदाबाद सीट से विधायक सोहेब मन्नू अंसारी का गनर राकेश कुमार चौधरी भी मौजूद था, जो अपने विधायक को लेने लखनऊ जा रहा था। ट्रेन सुल्तानपुर जंक्शन पहुंचने वाली थी कि आरोपित संदीप ने विधायक के अंगरक्षक को चाकू घोंपा, चेन पुलिंग की और कार्बाइन छीनकर दूसरी ट्रेन से भाग निकला था। वारदात में घायल अंगरक्षक की आठ दिन बाद मौत हो गई थी।

छिंदवाड़ा पहुंची यूपी पुलिस की विशेष टीम…..
छिंदवाड़ा में कर्बाइन गन के साथ लुटेरे के पकड़े जाने की खबर तेजी पूरे देश में वायरल हो गई, इसके बाद जब ये खबर उत्तरप्रदेश पुलिस को लगी तो उन्होंने मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा पुलिस से संपर्क साधा। इसके बाद मंगलवार की सुबह सुल्तानपुर रेल्वे पुलिस के डीएसपी संजीव कुमार सिन्हा अपनी टीम लेकर छिंदवाड़ा पहुंच गए।
मंगलवार के दिन उनके साथ सब इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह, अजयप्रताप सिंह, विपिन सिंह, थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, आरक्षक कुलदीप सिंह छिंदवाड़ा पहुंचे और पूछताछ में ए गए हैं। जीआरपी उत्तरप्रदेश की पुलिस ने उसका रिमांड हासिल करने का प्रयास शुरु कर दिया है, ताकि हत्या के मामले में उससे पूछताछ की जा सके।

आरोपित संदीप यादव सेना से भागा हुआ एक जवान है और छिंदवाड़ा निवासी है। पुलिस का कहना है कि सुल्तानपुर में हुई लूट और हत्या में भी इस भगोड़े सैनिक का हाथ है। उत्तर प्रदेश से आए इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गनर की हत्या में प्रयुक्त चाकू वहीं चाकू है, जो लुटेरे के पास से बरामद हुआ है और कार्बाइन भी वहीं है जो वारदात में लूटी गई थी। ट्रेन में मौजूद लोगों के बयान के आधार पर हत्यारे का हुलिया भी वहीं बताया जा रहा है जो संदीप यादव का है, जिससे इस बाद की पुष्टि होती है कि वारदात भी इसी ने अंजाम दिया है।