rajdhani news desk mpcg – हादसा या जानबूझकर हुई दुर्घटना , उप्र पुलिस फिर सवालों में , अब मप्र में एक हिस्ट्रीशीटर की दुर्घटना में मौत …
गुना जिले के ब्यावरा एबी रोड पर एक सड़क हादसा हो गया । जिसकी जानकारी सामने आने के बाद पता चला कि यूपी पुलिस मुंबई से गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लखनऊ ले जा रही थी इसी दौरान सड़क पर अचानक गाय के आ जाने से पुलिस का वाहन अनियंत्रित हो गया और पलट गया । इस सड़क हादसे में पुलिस वाहन में सवार मुजरिम की मौत हो गई जबकि यूपी पुलिस के एसआई और आरक्षक सहित तीन लोग घायल हो गए । जिन्हें अस्पताल में एडमिट कर दिया गया है ।
घटना रविवार सुबह करीब 6 बजे गुना जिले के सीमा क्षेत्र में चांचौड़ा थाने के अंतर्गत जोगीपुरा टोल नाके के पास की बताई जा रही है । देहात थाना प्रभारी आदित्य सोनी ने बताया कि यूपी के लखनऊ शहर के ठाकुरगंज थाने की पुलिस मुंबई से एक अपराध में वर्ष 2014 से फरार गैंगस्टर फिरोज खान ( 65 साल ) को गिरफ्तार कर लखनऊ ले जा रही थी । तभी जोगीपुरा टोल नोक से करीब एक किलोमीटर पहले सड़क किनारे गायों का झुंड बैठा था । जिसमें से एक गाय उठकर अचानक सड़क पर आ गई । जिसे बचाने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क की दूसरी ओर जाकर पलट गया ।
हादसे में वाहन में सवार आरोपी फिरोज खान गाड़ी से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया । जबकि वाहन में सवार लखनऊ ठाकुरगंज थाने के एसआई जेपी पांडे , आरक्षक संजीव कुमार और फिरोज का रिश्तेदार अफलज घायल हो गया । घटना की सूचना मिलते ही 100 डायल मौके पर पहुंची । जिसके बाद सभी घायलों को तुरंत सिविल हॉस्पिटल ब्यावरा लेकर आ गया । जहां डॉक्टरों ने आरोपी को मृत घोषित कर दिया । जबकि घायल हुए एसआई , आरक्षक व आरोपी के रिश्तेदार को रेफर कर दिया गया है ।
वही इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश पुलिस पर सवालिया निशान लग रहे हैं । सोशल मीडिया में उत्तर प्रदेश में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर तरह तरह के कमेंट देखने को मिल रहे हैं ये हादसा है या जानबूझकर पुलिस चुन चुनकर ठिकाने लगा रही हैं।
गुना में मप्र छग के लोकप्रिय Rajdhani24x7 News Mpcg में प्रतिनिधि बनने के लिए हमसे से जुड़े 9893210524