शिवपुरी में ASI का 10 हजार की रिश्वत लेते वीडियो वायरल

के के दुबे ग्वालियर ब्यूरो – शिवपुरी के एक ए एस आई का रिश्वत लेते का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है , वायरल वीडियो की शिकायत पुलिस कप्तान तक को हो चुकी है …

शिवपुरी देश भक्ति जन सेवा की भावना लिए मध्य प्रदेश पुलिस अपने कर्तव्यों की दुहाई देती है । वही कुछ दागी पुलिसकर्मियों की वजह से खाकी बदनाम होते रहती है । ऐसे ही एक व्यक्ति की वजह से आज शिवपुरी के पुलिस महकमे की सोशल मीडिया में जमकर किरकिरी हो रही है । शिवपुरी जिले के एक ए एस आई का रिश्वत लेते का वीडियो इन दिनों खाकी को बदनाम कर रहा है । इस वीडियो की सत्यता की हम पुष्टि नहीं करते ।

माजरा क्या है आप भी समझिये –
शिवपुरी के एक एएसआई किसान से दस हजार रुपये की रिश्वत लेते कैमरे में कैद हो गए है । एएसआई साहब की दादागिरी भी ऐसी की उन्हे रिश्वत ना मिले तो वह किसी भी झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी देते है । ये पूरा मामला शिवपुरी के मायापुर पुलिस थाने का है,जहां पदस्थ ASI प्रताप सिंह गुर्जर द्वारा झूठे केस में फंसाने की धमकियां देकर ग्रामीण बृजेंद्र सिंह यादव से बीस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई । वहीं बृजेंद्र यादव ने ASI प्रताप सिंह गुर्जर को दस हजार रुपये भी दिए । जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है । जिसमे साफ तौर पर देखा जा सकता है की ASI प्रताप सिंह गुर्जर सरेआम किस तरह रिश्ववत ले रहे है । वहीं ASI प्रताप सिंह गुर्जर से परेशान हो कर पीड़ित बृजेंद्र सिंह यादव द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को शिकायत की गई हैं। पीड़ित बृजेंद्र यादव का कहना है कि वह अकेला पीडित नहीं है आसपास के ग्रामीण भी उप निरीक्षक प्रताप सिंह गुर्जर से परेशान हैं ।