के के दुबे शिवपुरी…..पहली बारिश में बहा करोड़ो का पुल
शिवपुरी केंद्रीय मंत्री के लोकार्पण के तीन माह बाद ही करोड़ की लागत से बना पुल पानी के तेज बहाव में बहा
शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील में तेज पानी मे करोड़ की लागत से बना पुल बह गया । पोहरी तहसील के छर्च क्षेत्र के इंदुर्खी में कूनो नदी पर 7 करोड़ 78 लाख की लागत से बना पुल पहली ही बारिश मे बह गया। इस पुल का केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा 29 मई 2018 को लोकार्पण किया था। क्षेत्र में हुई तेज बारिश के कारण करोड़ो की लागत से बना यह पुल बह गया, यह पुल खरवाया और इंदुर्खी गाँव को जोड़ता था इस पुल की माँग ग्रामीण लम्बे समय से कर रहे थे जो जिले में हुई तेज बारिश के चलते भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ गया।
विधायक ने उठाया था विधान सभा में घटिया निर्माण का मामला…
वही इस घटिया निर्माण की शिकायत पोहरी विधायक प्रहलाद भारती द्वारा अधिकारियो से भी की जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उनके द्वारा यह मुद्दा विधानसभा में भी उठाया था उसके बाद भी अधिकारियो की मिलीभगत से घटिया निर्माण चलता रहा और तेज बारिश के चलते करोडो की लागत से बना पुल बह गया।
विभाग की मिली भगत से हुआ निर्माण ….
छेत्र के विधायक की नहीं सुनते हुए विभाग ने इस पुल का निर्माण जारी रखा और अंतः ये पुल गिर गया।
घटिया निर्माण पर अब तक कोई कार्यवाही न होना कई सवाल खड़े करता है कुछ समय बाद ही प्रदेश में विधान सभा चुनाव है चुनाव में विपक्छ इस घटिया निर्माण पुल को बड़ा मुद्दा बना सकता है।