पिपरिया में mpeb अधिकारीयों पर ग्रामीणों ने किया हमला

आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – पिपरिया डिवीजन के अधिकारी आज बकाया वसूली के लिए मोकलवाड़ा पहुंचे थे जहा ग्रामीणों ने टीम पर हमला कर दिया …

पिपरिया एमपीईबी की टीम पर आज उस वक्त हमला हो गया जब वो बकाया बिजली की राशि वसूलने मोकलवाड़ा पहुंचे थे । ग्रामीणों ने पिछले पांच साल से बिजली बिल की राशि जमा नहीं की है जिस पर आज कुर्की करने डिवीजन के डी पूनम तुमराम जेई लालेराम खेरबार सहित विभाग के लाइन मेन और अन्य स्टाफ मौजूद था । बकाया बिल नहीं भरने पर जब अधिकारी एक ट्रेक्टर खींचकर लाने की बात कहने लगे तब ग्रामीण आक्रोशित हो गए और टीम से कहा सुनी शुरू हो गई । अधिकारीयों ने जब राशि जमा करने की बात कही तो ग्रामीण बाद में जमा करने का कहते रहे पिपरिया डिवीजन की डी पूनम ने जब ग्रामीणों के ट्रेक्टर की कुर्की करने का कहा जिस पर ग्रामीणों ने विभाग की टीम पर हमला कर दिया । इस घटना में विभाग के जेई सहित, डी और कुछ लाइन मेन को चोटे आई हैं जिनका उपचार होने के बाद डी पिपरिया के स्टेशन रोड थाने पहुंचकर ग्रामीणों के खिलाफ अपराध दर्ज करवा रही हैं ।

वही इस पूरी घटना में ग्रामीणों का कहना है कि mprb के अधिकारी अपने साथ गुंडे लाये थे जिन्होंने झगड़ा किया ।