पिपरिया नवरात्रि में खेड़ापति पर जल चढ़ाना प्रतिबंधित
आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – शारदीय नवरात्रि कल आरम्भ हों रही हैं , इस बार सुबह के समय नवरात्रि में शहर के खेड़ापति मंदिर पर जल चढ़ाना प्रतिबंधित किया गया है , न दर्शन होंगे न जल चढ़ाया जाएगा ….
पिपरिया में साल भर यहां की जनता माता रानी के नवरात्रे का इंतजार करती है। नवरात्रि में इस बार एक तरफ शहर में महोतसव का वो माहौल नहीं रहेगा जो पूर्व में रहता था। इस बार शहर के सबसे प्राचीन मंदिर खेड़ापति पर भी प्रतिबंध लगाए हैं । खेड़ापति मंदिर में नवरात्रि के दौरान सुबह के समय जल चढ़ाने से लेकर दर्शन तक पर प्रतिबंध लगाए हैं ।
खेड़ापति मंदिर के पुजारी पंडित सुनीत जी पुरोहित ने बताया कि इस बार सर्वसम्मति से समिति ने निर्णय लिया है कि सुबह के समय जल चढ़ाने और दर्शन पर प्रतिबंध रहेगा । मंदिर में हर साल प्रतिदिन सुबह चार बजे से ही जल चढ़ाने वाले भक्तों का तांता लग जाता है इस बार कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है जिसे हमे रोकना सबसे पहली प्राथमिकता है इस साल माई के भक्तों को थोड़ी सी परेशानी होगी पर ये सबके हित में लिया गया निर्णय है जिसे हम सबको मानना है ।