देश में सर्वाधिक बाघों के साथ मध्यप्रदेश बना टाईगर स्टेट …. नीलेंद्र मिश्र भोपाल ब्यूरो – बीते 14 वर्ष पूर्व देश तथा दुनिया भर में बाघों की संख्या में होरही कमी को लेकर चिंता व्यक्त की गई थी । तभी से बाघों के संरक्षण के लिए सरकार एवं पर्यावरणविद चिंतित रहे और तेजी से बाघों के संरक्षण एवं संवर्धन पर काम किया उसीका परिणाम है कि मप्र में देशभर में सर्वाधिक बाघों के साथ प्रथम स्थान पर है और मप्र टाइगर स्टेट का दर्जा मिला है। अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस 2019 के अवसर पर जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश में 2967 बाघ हैं। इनमें सबसे ज्यादा 526 बाघ मध्यप्रदेश में हैं। 524 बाघ के साथ कर्नाटक दूसरे और 442 बाघ के साथ उत्तराखंड तीसरे स्थान पर है। बाघ दिवस पर मध्यप्रदेश को मिली इस उपलब्धि पर वन्यप्राणी संरक्षण के लिए काम कर रहे वन विभाग के अधिकारी और मैदानी अमला खासा उत्साहित है । मध्यप्रदेश के टाइगर रिवर्ज एरिया में बाघों के संरक्षण के लिए लगातार काम किया जा रहा है, खासकर बांधवगढ़, भोपाल, रातापानी, पन्ना सहित अन्य अभ्यारण्य में बाघों की संख्या में खासी बड़ोतरी हुई है । मुख्यवन संरक्षक भोपाल सर्किल डा. एस.पी. तिवारी ने बताया कि यह वन अमले की मेहनत का ही परिणाम है कि प्रदेश में बाघों की संख्या में खासी वृद्धी हुई है जो आगे भी जारी रहेगी । वर्ष 2014 में देशभर 2226 बाघ थे महज 4 वर्ष में ही बड़कर 2967 हो गये । अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में सर्वाधिक बाघ मप्र में होने की घोषणा की ।