महाकाल मंदिर में ये क्या हुआ क्यों गई सैकड़ों जाने

राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – महाकाल मंदिर के कोटितीर्थ कुंड में मछलियों के मारे जाने से हड़कंप मच गया , बाबा महाकाल का इस पवित्र कुंड के जल से अभिषेक किया जाता है , आनन फानन में कुंड से सैकड़ों मर्त मछलियों को निकाला गया …

उज्जैन के महाकाल मंदिर में कोटीतीर्थ कुंड में मछलियों के मरने का मामला सामने आया है । जिसके बाद बुधवार सुबह कर्मचारियों ने मरी हुई मछलियों को बाहर निकाला ओर कुंड की सफाई की । मछलिया मरने के कारण कुंड का पानी गंदा हो गया जिसे महाकाल मंदिर समिति के निर्देश पर फिर से बदला भी जा सकता है। महज तीन दिन पहले ही मंदिर समिति ने कुंड की सफाई करवाई थी ।

12 ज्योर्तिलिंगों में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते है । ऐसे में यहां पर बाबा महाकाल के पुजन पाठ की प्रक्रिया और तरिके काफी अलग है । बाबा महाकाल को अभिषेक के लिए कोटीतीर्थ का जल ही चढाया जाता है । जो काफी स्वच्छ और पवित्र माना जाता है ।