आशीष रावत…..पिपरिया में बड़े नेताओं के चुनावी प्रचार में उतरने से चुनावी माहौल गर्मा गया …..
पिपरिया में निकाय चुनाव के दिन जितने नजदीक आते जा रहे है वैसे वैसे चुनावी माहौल गर्माने लगा है। पिपरिया के सुभाष वार्ड 14 में त्रिकोणी मुकाबला है । वार्ड नंबर 14 पिछड़ा मुक्त वर्ग के लिए आवंटित हुआ है। वार्ड में पिछले दो वार से भाजपा ने अपना परचम लहराया है। इस बार भाजपा से प्रत्यासी गीतेन्द्र साहू उर्फ़ जीतू साहू है तो कांग्रेस से सौरव सोनी और निर्दलीय अलीम खां उर्फ़ राजा चुनावी मैदान में है। वार्ड में चुनाव कुछ रोचक बनता जा रहा है। गीतेन्द्र साहू को मिल रहे जन समर्थन ने कांग्रेस की नींद उड़ा राखी है। जितना छोटा चुनाव होता हैं, मतों के लिए उतनी ही मशक्कत करनी पड़ती है। यह बात वार्डों के चुनाव पर सटीक बैठ रही है। इसीलिए यहां मैदान में उतरे उम्मीदवार एक-एक मत बटोरने के लिए सुबह से शाम तक जुटे रहते हैं।
अपील
प्रिय पाठको जैसा कि आपको विदित है निकाय चुनाव के लिए 13 जुलाई को मतदान है मतदान सुबह 8 से शाम 5 बजे तक है आप सभी अपने मत का प्रयोग करने अवश्य जाएँ मतदान करने से नगर को एक बेहतर सरकार मिलेगी । मतदान करने अवश्य जाएँ ।