आशीष रावत भोपाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन के दौरान अचानक बिजली गुल
भोपाल में सिविल सर्विसेस डे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन के दौरान बिजली गोल हो गई । मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया कि प्रदेश में कोयले का संकट है ….
भोपाल में प्रशासन अकादमी में सिविल सर्विसेस डे पर कार्यक्रम का आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अखिल भारतीय सेवा के साथ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे कि तभी बीच में अचानक बिजली गोल हो गई । बिजली जाने पर शिवराज ने पूछा संजय दुबे (उर्जा विभाग के प्रमुख सचिव) हैं क्या यहां ? शिवराज ने कहा कि प्रदेश मे कोयले का भी संकट है अभी । सी एम ने कहा कि कल सुबह ही संजय से बात हुई तो कह रहे थे रैक ज्यादा दिलवा दो । मुख्य मंत्री के कार्यक्रम के दौरान करीब पांच मिनट से ज्यादा गोल रही ।
प्रदेश के ग्रामीण सहित कई इलाकों में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। प्रदेश में 12 हजार मेगावॉट बिजली की जरूरत है, लेकिन 10 हजार मेगावॉट बिजली भी नहीं मिल पा रही है । ऐसे में अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में प्रदेश में बिजली संकट गहरायेगा । शहरों में भी अघोषित बिजली कटौती होने लगेंगी । बिजली कटौती का कारण थर्मल प्लांट्स चलाने के लिए पर्याप्त कोयला नहीं मिल पाना बताया जा रहा है । सूत्रों के मुताबिक प्रदेश के दूसरे पॉवर जनरेटिंग कंपनी प्रदेश के हिस्से की बिजली दूसरे राज्यों को बेच रही है । बिजली प्लांट में भी क्षमता के अनुसार बिजली उत्पादन नहीं हो पा रहा है ।