सागर का ये क्या कैसा बैंक – खाताधारक ने तोडा दम पर पैसे नहीं दिए

विनोद आर्य सागर ब्यूरो – सागर जिले में एक ऐसा बैंक है जहा इलाज के लिए अगर आप पैसा निकालने जाते हैं तो आपको पैसे नहीं मौत मिल जाती है , इलाज के लिए पैसे निकालने गए खाताधारक की बैंक के गेट पर हुई थी मौत , आज परिजन ने बैंक के सामने शव रख कार्यवाही की मांग की …

सागर जिले के देवरी क्षेत्र के ग्राम विजोरा में मंगलवार को ग्राम धुलतरा निवासी अशोक कोटवार बीमारी से ग्रसित गंभीर अवस्था में अपने परिजनों के साथ बैंक खाते से पैसा निकालने बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा पहुंचा था । जहां पीड़ित के परिजनों द्वारा बैंक प्रबंधन को जानकारी देते हुए बताया गया था कि खाताधारक गंभीर बीमारी से पीड़ित है जिसकी नाजुक हालत बनी हुई है । इलाज हेतु पैसों की आवश्यकता है जिसके खाते से जल्द ही पैसा निकाल दिया जाए इलाज कराने जाना है । बावजूद इसके बैंक प्रबंधन ने कागजी खानापूर्ति करते हुए पैसे देने में घंटों इंतजार करवाया था । वही पैसे मिलने का इंतजार करते करते खाताधारक ने बैंक के गेट के बाहर दम तोड़ दिया था । आज [परिजनों ने मृतक के शव को बैंक के बाहर रख बैंक प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं । बैंक प्रबंधन पर मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों द्वारा गंभीर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए उसकी मौत का जिम्मेदार बैंक प्रबंधन को ठहरा रहे हैं । परिजनों ने बिजोरा के बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के सामने शव रखकर नारेबाजी की और बैंक प्रबंधन के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग को लेकर बैंक के सामने शव रख कर घंटों प्रदर्शन किया । महाराजपुर नायाब तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी एवं महाराजपुर थाना प्रभारी मानस द्विवेदी पहुंच कर मृतक के परिजनों को कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए समझाइश दी और मृतक के खाते में जमा राशि उसकी मां के अकाउंट में जमा कराने की कार्यवाही प्रक्रिया पूर्ण कराई । मोके पर पहुंचे अधिकारियों की समझाइश के बाद मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों ने प्रदर्शन को समाप्त कर शव का अंतिम संस्कार किया ।