आशीष रावत……नर्मदापुरम के पिपरिया नगर पालिका परिषद के नगर विकास में सड़कों के चौंडीकरण में सदियों पुराने वृक्षों की कटाई का मामला गरमाने लगा है , अब भाजपा के कद्दावर नेता ने नपा से सवाल किए हैं…..
पिपरिया नगर पालिका परिषद के एक फैसले के विरोध में अब नगर में सरगर्मी बढ़ गई है । भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता नारायण दास गंगेले ने सवाल किए है कि पिछले 25 साल में नगर पालिका में सीमा कटकवार , डाक्टर सतीश कटकवार , राजीव जायसवाल , लालन सिंह राजपूत, श्रीमति सरिता बलराम बेस के समय शहर में नगर पालिका ने वृक्षारोपण हर साल किए थे । पर आज एक भी वृक्ष नजर नहीं आते । वर्तमान में नगर पालिका सड़कों के किनारे के वृक्ष काटने के बाद नए वृक्ष लगाने की बात कह रही है । नारायण दास गंगेले ने सवाल किए हैं कि पिछले 25 सालों में नगर परिषद द्वारा किए गए वृक्षों को पहले बताओ ।
वही आज को सोमबार नागरिक संघर्ष समिति वृक्षों की कटाई के विरोध में एक मौन रेली निकालने का फैसला किया है जो शासकीय कालेज के सामने से मंगलवारा चौराहे तक होगी । इस रेली में नागरिकों से शामिल होने का आग्रह किया है