संजय दुबे – मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा मिले महज दो दिन भी नही हुए और प्रदेश के बांधवगढ़ पार्क में लगातार एक के बाद एक 3 बाघों की मौत हो जाती है
उमरिया आखिर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एरिया को लगी किसकी नजर ? बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एरिया में आज फिर एक बाघ की लाश मिली है। प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा मिले महज दो दिन ही हुए है और स्टेट के एक पार्क में लगातार बाघो की लाशें मिलते जा रही हैं । महज एक दिन पूर्व ही पार्क के कल्लाह बीट में एक 9 माह के शावक ओर टी 62 बाघिन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। वन विभाग ने काफी मशक्कत की कि ये खबर पार्क के बाहर न जाये । खबर मीडिया में आने के बाद राजधानी तक हल्ला मच गया । आज फिर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र से लगे पाली ब्लॉक के घुनघुटी रेंज के ग्राम मड़वा बीट रिजर्व 214 के जंगल मे एक बाघ का शव मिलने से हड़कम्प मचा हुआ है । मड़वा बीट में डेढ़ वर्ष के नर बाघ शावक की मौत हो गई । टाइगर रिजर्व एरिया में इस तरह बाघों की मौतों से वन विभाग पर सवालिया निशान लगते हैं। आखिर क्यों बांधवगढ़ में लगातार बाघों की मौते हो रही है । क्यो वन विभाग के आला अधिकारी गहरी नींद में सोए हैं । पार्क के जबाबदार अधिकारियों पर क्यो कार्यवाही नही की जा रही । क्या इसी तरह होगी पार्को की सुरक्छा । ऐसे कई सवाल खड़े होते है जिनका जबाब प्रबन्धन को देना होगा ।