बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में क्यों हो रही है बाघों की मौतें
संजय दुबे – राजधानी 24×7 न्यूज़ सवाल पूछता है क्या वजह है जो बांधवगढ़ में लगातार बाघों की मौतें जारी हैं , पार्क प्रबंधन क्या छुपा रहा है मीडिया से ? बांधवगढ़ में हो रही बाघों की मौतों के पीछे कही शिकारी तो नहीं , बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एरिया की लापरवाही तो नहीं बाघों की मौतों के लिए जबाबदार ? पार्क में हो रही बाघों के लिए क्या जबाबदार ठहराए जायेंगे दोषी अधिकारी कर्मचारी ?
मप्र के बांधवगढ़ में इन दिनों बाघों की शामत आई हैं एक के बाद एक बाघों की मौतों से प्रबंधन पर सवालिया निशान लग रहे हैं , अगर इसी तरह चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब मप्र से टाइगर स्टेट का दर्जा छिन सकता है , आखिर क्यों बाघों के साथ हादसे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हो रहे हैं , कब जागेगा प्रबंधन …
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फिर हुई दो बाघों की संदिग्ध मौत , टी 42 सोलो उर्फ राजबहरा वाली के नाम से विख्यात, एवम उसके 3 वर्षीय शावक की मौत। 3 शावक लापता, पार्क प्रबंधन लगा लीपापोती में, मीडिया से बनाई दूरी ….
उमरिया जिले के विश्व विख्यात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर रेंज के पारसी बीट के कक्ष क्रमांक 145 आर एफ में राजबहरा वाली के नाम से विख्यात बाघिन टी 42 सोलो और उसके शावक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । शिकार की आशंका है अब भी 3 शावक लापता हैं । इस मामले का कवरेज करने जब स्थानीय मीडिया घटना स्थल पर पहुंची तो पार्क प्रबंधन ने मीडिया को ऊपर का आदेश बता कर कवरेज करने से रोक दिया गया ।
मीडिया से क्या छुपाया जा रहा –
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के संचालक विन्सेंट रहीम ने बताया गया कि हम लोगों को सूचना मिली है कि इस क्षेत्र में बाघिन और बच्चे हैं , हमारे द्वारा 8 हाथी लगा कर कोर क्षेत्र में ले जाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन तभी सूचना मिली कि 1 शावक मरा हुआ पड़ा है जिसके चलते क्षेत्र को सील कर तलाश करवाया गया । लगभग 200 मीटर दूर पर बाघिन का भी शव पड़ा है । मेटल डिटेक्टर से जांच किया तो उससे कोई आवाज नही आई इसलिए बन्दूक से गोली लगने की आशंका नही मिली और जांच की जा रही है । जबकि मादा बाघिन आज सुबह ही मरी हुई पाई गई थी । बाघिन की मौत पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के संचालक विन्सेंट रहीम ने कहा कि पिछले माह की 28 या 29 तारीख को मादा बाघिन घायल देखी गई थी लेकिन डॉक्टर ने बताया कि उसको चोट ऐसी जगह लगी है कि वो चाट कर साफ कर सकती है लेकिन आज मरी मिली तो हम किसी भी संभावनाओं से इंकार नहीं कर रहे हैं सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। सफाई देते हुए संचालक कहते रहे कि हम लोगों ने सुबह एक मादा शावक को देखे हैं और की तलाश जारी है । लगातार पार्क में बाघों की मौतों में घिरे प्रबंधन ने कहा कि इसमें हमारी कोई लापरवाही नहीं ।
वही सबसे बड़ा सवाल तो अब भी बरकरार है आखिर क्यों पार्क में बाघों की मौतें हो रही हैं ?
मप्र छग के सभी जिलों में मप्र छग के लोकप्रिय Rajdhani24x7 News Mpcg न्यूज़ में प्रतिनिधी बनने के लिए हमसे जुड़िये … rajdhani24x7.com@gmail.com / 8989186324