अरविंद चौकसे देवास ब्यूरो – देवास के सतगांव में आज एक महिला ने उस समय अपने आपको आग के हवाले किया जब प्रशासन अतिक्रमण हटाने पहुंचा था …
देवास के सतवास थाना क्षेत्र के अतवास गांव में शासकीय जमीन से अतिक्रमण को हटाने गई राजस्व और पुलिस की टीम पर करीब दर्जनभर लोगों ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं एक महिला ने कार्रवाई रुकवाने के लिए पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। महिला को परिजन तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे । इस दौरान राजस्व और पुलिस विभाग की टीम पर करीब दर्जनभर लोगों ने हमला कर दिया। इसमें पटवारी किशोर चावरे के कान में गंभीर चोट पहुंची, जिससे उन्हें सुनाई देना बंद हो गया। राजस्व निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे व पटवारी दिलीप जाट को भी चोट पहुंची। मामले में पुलिस ने मंगलवार देर रात 11 बजे शासकीय कार्य में बाधा, बलवा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है । मामले में फरियादी किशोर चावरे की शिकायत पर आरोपित छोटा, रमजान खां, शरीफ खांन, शेर खां, हबीब खां, मोइन खां, शहीद खां, सफदर खां, हमीद खां, अनीसा बी, साबरा बी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। बुधवार को पटवारी संघ ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जिलाधीश के नाम तहसीलदार प्रियंका चौरसिया को ज्ञापन सौपा हैं । वही इस मामले में देवास कलेक्टर का कहना है कि शासकीय जमीन से रास्ता निकालने का मामला था जो राजस्व न्यायालय में चल रहा था न्यायालय ने दोनों पक्षो को बुलाकर सहमति बनबाई थी उसी के बाद सतगांव में प्रशासन की टीम गई थी । रास्ता बनाने का कार्य जब चल रहा था महिला के पति रमजान अपनी पत्नी को लेकर आया था। सम्भवतः पहले से मिट्टी का तेल डला हुआ था …और उसी के पति ने अपनी पत्नी सावरा बी को आग लगाने की कोशिश की होगी। अब सवाल उठता है कि बारिश के दौरान ही क्यों प्रशासन को अतिक्रमण हटाने का ख्याल अय्या। वही जिस खेत से अतिक्रमण हटना था वहा फसल भी लगी हुई थी क्या फसल कटने तक का इंतज़ार नहीं किया जा सकता था क्या । महिला के हाथ में माचिस की डिब्बी फोटो में साफ़ तौर पर दिख रही है फिर पति ने कैसे आग लगाई ।